Mountain lion video: लोगों की हमेशा से ये धारणा है कि शेर मनुष्यों पर बस देखते ही हमला कर देते हैं. लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध कई वीडियो कुछ और ही साबित करते हैं. उन वीडियो में जानवरों को इंसानों की मौजूदगी में उन्हें अनदेखा करते हुए भी देखा जा सकता है और इसी तरह प्रकृति काम करती है. अब, एक शख्स को देखने के बाद झाड़ियों में छिपे पहाड़ी शेर (Mountain Lion) का एक वीडियो सच्चाई को और गहरा कर देता है और आपको भी जरूर यह देखना चाहिए.
IFS अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) को दिन के उजाले में एक घर के पास छिपा हुआ दिखाया गया है. एक डोरबेल कैमरे में कैद हुए फुटेज में दिखाया गया है कि जानवर रास्ते में टहलते हुए एक शख्स को देखने के बाद जल्दी से झाड़ियों के पीछे छिप जाता है. जानवर धैर्यपूर्वक इंतजार करता है जब तक कि शख्स वहां से चला नहीं जाता.
देखें Video:
Wild animals will avoid conflict with humans in a majority of situations. They react only when threatened…
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 29, 2022
Interesting video of a mountain lion watching the runner after getting totally camouflaged to avoid conflict.
Via the unexplained pic.twitter.com/wARdjjPqSG
कैप्शन में लिखा है, "जंगली जानवर अधिकांश स्थितियों में मनुष्यों के साथ संघर्ष से बचेंगे. धमकी देने पर ही वे प्रतिक्रिया करते हैं. एक पहाड़ी शेर का दिलचस्प वीडियो जो संघर्ष से बचने के लिए पूरी तरह से छिपने के बाद धावक को देख रहा है. ”
वीडियो को 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. शेर का सब्र देख लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने लिखा कि कैसे क्लिप में मानव-पशु सामंजस्य दिखाई दे रहा था.
MP : बांधवगढ़ में मिले ऐतिहासिक धरोहरें, मंदिर-गुफाएं 2000 साल से भी पुरानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं