सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के मजेदार वीडियोज (Kids Funny Video) वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिल खुश हो जाता है. कई वीडियोज तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा और आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. यह वीडियो एक मां और उसके नन्हे से बच्चे का है, जिसमें दोनों एक साथ गाने का रियाज़ कर रहे हैं.
लोगों को मां और बच्चे का यह प्यारा सा वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अपनी सुबह को खूबसूरत बनाने के लिए एक प्यारी जुगलबंदी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी है और गाने का रियाज़ का रही है. जैसे ही महिला गाना शुरु करती है, उसके साथ में गोद में बैठा बच्चा भी गाने लग जाता है.
देखें Video:
A lovely Jugalbandi to make your morning beautiful.
— Arun Bothra (@arunbothra) March 23, 2021
Vidoe via @Raaggiri pic.twitter.com/eoloUr3Wsh
यह वीडियो में देखने में काफी मजेदार है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 19 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार और प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पॉप्युलर शास्त्रीय और मराठी गायिका प्रियंका बर्वे (Marathi singer Priyanka Barve) का है. वह अपनी संगीत प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली थियेटर कलाकार भी हैं. वीडियो में उनके साथ, उनका बेटा युवान है, जिसका जन्म पिछले साल सितंबर में हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं