विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

मां ने दी बेटे को खौफनाक सजा, गंजेड़ी बेटे को मां ने मुट्ठी भर लाल मिर्च आंखों में डाला

मामला तेलंगाना से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बेटे की आंखों में लाल मिर्च रगड़ दी. महिला ने अपने बेटे को एक खंभे से बांधा और उसकी आंखों में मिर्च डाल दी. बताया जा रहा है कि लड़के की उम्र पंद्रह साल है. उसे गांजा फूंकने की लत लग गई थी.

मां ने दी बेटे को खौफनाक सजा, गंजेड़ी बेटे को मां ने मुट्ठी भर लाल मिर्च आंखों में डाला

मां हर परिस्थिति में अपने बच्चों की भलाई चाहती है. मां हमेशा हर कीमत पर अपने बच्चे को बेहतर ज़िंदगी देना चाहती है, इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करती है. कभी प्यार से तो कभी मार से, मां बच्चों को बेहतरीन ज़िंदगी देती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे को सुधारने के लिए हद पार कर दी. मामला तेलंगाना से सामने आया है. यहां एक मां ने अपने बेटे की आंखों में लाल मिर्च रगड़ दी. दरअसल, बच्चे को गांजा पीने की आदत थीस मां इस आदत को सुधारना चाहती थी, ऐसे में मां ने ये कदम उठाया.

देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां ने अपने बच्चे को एक खंभे पर बांध कर सजा दे रही है. मां बच्चे की आंखों में मिर्ची के पाउडर फेंक देती है, जिससे बच्चा दर्द से कराहने लगता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला अपने बेटे के गंजेड़ी बनने से काफी परेशान थी. बेटे को सही राह पर लाने के लिए महिला ने उसे सजा देने का फैसला किया. उसने पहले अपने बेटे को एक खंभे से बांधा. ये वीडियो भयावह है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा दर्द से कराह रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com