एक बंदर (Monkey) का टीवी छतरी (Dish Tv) के ऊपर बैठे फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. इस फोटो को इंडियन फॉरेस्ट ऑपिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस फोटो के लिए आप कैप्शन देना चाहेंगे? आगे सुशांता लिखते हैं कि.. इसका प्राइम टाइम डिबेट से कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें कि शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी साथ ही इस फोटो पर अब तक 172 रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो पर लोग तरह- तरह के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर घर की छत के ऊपर लगे डिश टीवी की छतरी पर आराम से बैठा हुआ है. बंदर के बैठने के तरीका से आपको ऐसा लगेगा कि जैसे वह कुर्सी पर बैठा हुआ है.
Caption this please????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 28, 2020
( It has got nothing to do with some prime time debates) pic.twitter.com/OhCL874Ydz
आए दिन बंदर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इससे पहले भी बंदर की एक वीडियो ने धूम मचा दी थी जिसमें बिजली के तार के ऊपर बैठे बच्चे को बचाने के लिए बंदरिया अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लंबी छलांग मारती है और अपने बच्चे की जान बचाती है.
इस फोटो पर यूजर ने कई दिलचस्प कमेंट किये हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा.. बंदर हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा.... ये लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
Always enjoy...????
— Sandeep Vishwakarma (@environ_sandeep) June 28, 2020
The driver.
— SubhMuk (@SMukerjee1) June 28, 2020
Live telecast
— Krishna (@Krishna11643036) June 28, 2020
Stop watching me on Nat geo or Animal planet. Im here.
— ramkumar (@rkv29) June 28, 2020
ये आराम का मामला है ????????
— Chintan Mistry (@schintan19882) June 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं