विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

बंदर ने हिरण की पीठ पर बैठकर की सवारी, मजेदार Video देख लोगों ने कहा- मजनू भाई की नई पेंटिग की प्रेरणा

बंदर को हिरण की पीठ पर बैठकर सवारी करते हुए देखा जा सकता है. हिरण को अपनी पीठ पर एक बंदर के साथ बिना किसी परवाह के इधर-उधर घूमते देखा जा सकता है.

बंदर ने हिरण की पीठ पर बैठकर की सवारी, मजेदार Video देख लोगों ने कहा- मजनू भाई की नई पेंटिग की प्रेरणा
बंदर ने हिरण की पीठ पर बैठकर की सवारी

सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. हमें ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो मिला है और हम शर्त लगाते हैं, यह आपको बहुत हंसाने वाला है. वीडियो में एक बंदर (Monkey) को हिरण (Deer) की पीठ पर सवारी करते हुए दिखाया गया है. ट्विटर यूजर अजहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह आईआईटी मद्रास में हुआ. हालांकि, वाकई ये वीडियो कहां का है इस बात का पता नहीं चल सका है. वीडियो को 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर को हिरण की पीठ पर बैठकर सवारी करते हुए देखा जा सकता है. हिरण को अपनी पीठ पर एक बंदर के साथ बिना किसी परवाह के इधर-उधर घूमते देखा जा सकता है. यह एक रिहायशी इलाका लग रहा है क्योंकि आसपास बने घर दिखाई दे रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा, मजनू भाई को उनकी नई पेंटिंग की प्रेरणा. दूसरे ने लिखा, राइड को एन्जॉय करो. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार देख रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर फैन्स को दिया सरप्राइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com