घर में अगर छिपकली आ जाए तो लोगों की जान निकल जाती है. वैसे छिपकली हमला नहीं करती लेकिन दिखने में काफी डरावनी लगती है. इसलिए लोग छिपकली से दूर ही भागते हैं. क्या हो अगर बड़ी सी छिपकली बाथरूम में आ जाए. 16 मई को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दिल्ली के द्वारका में नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) के गर्ल्स हॉस्टल में बड़ी सी छिपकली आ गई.
बच्चे को किडनेप करने की कोशिश कर रहा था शख्स, मां ने तानी बंदूक और...
जिसको मॉनिटर लिजार्ड कहा जाता है. ये तस्वीर The Alliance - NSIT's newspaper ने फेसबुक पर पोस्ट की है. न्यूपेपर के मुताबिक, ये छिपकली गर्ल्स होस्टल-1 की तीसरे मंजिल की बाथरूम में मिली. हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां भी हैरान हैं. पोस्ट में न्यूजपेपर ने रहने वालों से कहा है कि दरवाजे बंद रखें और सुरक्षित रहें.
अधिकारी ने खुद को बताया 'कल्कि' अवतार, कहा- तपस्या में लीन हूं, इसलिए ऑफिस नहीं आ सकता
बता दें, मॉनिटर लिजार्ड काफी जहरीली होती हैं. लेकिन उसके काटने से इंसान की मौत नहीं होती. लेकिन गंभीर बीमारी हो सकती है. क्रितिका अनुरागी नाम की लड़की ने इस तस्वीर को क्लिक किया है. छिपकली को बाथरूम में बंद रखा गया था और मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी गई. जिसके बाद वाइल्डलाइफ वाले आए और उसे बेहोश कर होस्टल से दूर ले गए.
बच्चे को किडनेप करने की कोशिश कर रहा था शख्स, मां ने तानी बंदूक और...
जिसको मॉनिटर लिजार्ड कहा जाता है. ये तस्वीर The Alliance - NSIT's newspaper ने फेसबुक पर पोस्ट की है. न्यूपेपर के मुताबिक, ये छिपकली गर्ल्स होस्टल-1 की तीसरे मंजिल की बाथरूम में मिली. हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां भी हैरान हैं. पोस्ट में न्यूजपेपर ने रहने वालों से कहा है कि दरवाजे बंद रखें और सुरक्षित रहें.
अधिकारी ने खुद को बताया 'कल्कि' अवतार, कहा- तपस्या में लीन हूं, इसलिए ऑफिस नहीं आ सकता
बता दें, मॉनिटर लिजार्ड काफी जहरीली होती हैं. लेकिन उसके काटने से इंसान की मौत नहीं होती. लेकिन गंभीर बीमारी हो सकती है. क्रितिका अनुरागी नाम की लड़की ने इस तस्वीर को क्लिक किया है. छिपकली को बाथरूम में बंद रखा गया था और मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी गई. जिसके बाद वाइल्डलाइफ वाले आए और उसे बेहोश कर होस्टल से दूर ले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं