
Monalisa Viral New Reel: इन दिनों सोशल मीडिया पर फुल लाइमलाइट बटोरने वाली मोनालिसा ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ-2025 से वायरल होने के बाद पीछे पलटकर नहीं देखा. इंटरनेट पर आए दिन उनके एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. उनकी हर नई Reel इंटरनेट पर मिनटों में छा जाती है और फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक के बाद एक चार खूबसूरत Reels शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन वीडियोज में मोनालिसा को पुराने बॉलीवुड गानों पर शानदार लिप्सिंग और डांस करते हुए देखा जा सकता है.
इंटरनेट पर छा गईं मोनालिसा (Monalisa Viral Reel)
तेजी से आगे बढ़ती मोनालिसा का अपना एक बड़ा फैन बेस बन चुका है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से अलग-अलग हैंडल्स से भी Reels शेयर की जाती हैं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. बॉलीवुड के क्लासिक गानों पर Reels बनाने का मोनालिसा का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. खासकर, लता मंगेशकर की आवाज में गाए गए गानों पर उनकी Reels हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने बॉलीवुड के पुराने गानों पर लिप्सिंग करते हुए Reel शेयर की है.
मैं तेरे इश्क में...एक्सप्रेशन और डांस का जबरदस्त कॉम्बो (Monalisa New Video)
मोनालिसा ने 1973 की फिल्म 'लोफर' के सुपरहिट गाने 'मैं तेरे इश्क में' पर एक खूबसूरत Reel बनाई है. जिसमें वह न सिर्फ लिप्सिंग कर रही हैं, बल्कि बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखा रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
तेरी बंजारन...पहाड़न लुक में ढाया कहर (Monalisa Bollywood Songs)
फिल्म 'बंजारन' के गाने 'तेरी बंजारन' पर मोनालिसा ने पहाड़ी ड्रेस में शानदार डांस किया है. इस गाने को अल्का याग्निक ने गाया था और इसे दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. मोनालिसा का यह पहाड़ी लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
सूना-सूना लम्हा मेरा...ब्लैक सूट में दिखी कातिलाना अदाएं (Monalisa Dance Video)
श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज में गाए गए गाने 'सूना-सूना लम्हा मेरा' पर मोनालिसा ने ब्लैक सूट और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लिप्सिंग की है. फैंस उनके इस सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोलह बरस की बाली उमर...रोमांटिक अंदाज में मोनालिसा (Monalisa Lip Sync Reel)
1981 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक दूजे के लिए' के आइकॉनिक गाने 'सोलह बरस की बाली उमर' पर मोनालिसा की Reel भी खूब ट्रेंड कर रही है. इसे लता मंगेशकर और अनूप जलोटा ने गाया था.
एक्टिंग स्किल्स पर कर रही हैं फोकस (Monalisa Upcoming Projects)
मोनालिसा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्टिंग स्किल्स पर भी काम कर रही हैं. उनकी वायरल Reels इस बात का सबूत हैं कि वह सिर्फ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन परफॉर्मर भी हैं. उनकी यह एनर्जी और एक्सप्रेशंस फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगते हैं.
फैंस की बढ़ती दीवानगी (Monalisa Social Media Impact)
मोनालिसा के लाखों फॉलोअर्स हर नई Reel पर शानदार प्रतिक्रिया देते हैं. उनकी एंगेजिंग कंटेंट स्ट्रेटेजी और बॉलीवुड म्यूजिक के साथ तालमेल उनकी लोकप्रियता का राज बन गया है.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं