विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

विधायक जी के जूते न हो जाएं मैले...

विधायक जी के जूते न हो जाएं मैले...
रांची:

झारखंड में विधायक जगन्नाथ महतो को अपने कपड़े और जूते की इंसान से ज़्यादा फिक्र है। पानी देखकर गांववाले की पीठ पर चढ़ गए ताकि उनके जूते और कपड़े मैले न हो जाएं।  

हुआ यह कि झारखंड के बोकारो में डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो नवाडीह नाम की जगह पर एक पुल के शिलान्यास के लिए जा रहे थे लेकिन नदी में थोड़ा पानी था… सारे लोग पैदल पार कर रहे थे... लेकिन विधायक जी के सफेद जूते और सफेद कपड़े ख़राब न हो जाए... इसलिए एक ग्रामीण की पीठ पर सवार हो गए और मुस्कराते हुए पीठ पर सवार हो नदी पार कर गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधायक के जूते, विधायक के कपड़े, जगन्नाथ महतो, Jagannath Mahto, MLA Shoes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com