विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

मिस यूनिवर्स ओलिविया ने ताजमहल में किया जूतों का प्रमोशन

ओलिव कल्पो का फाइल फोटो

ओलिविया कल्पो ताज परिसर के अंदर जूतों से भरा एक बैग ले गईं। यही नहीं ताज परिसर में मौजूद एक खास बैंच पर बिठाक वह अपने जूते बदलती नजर आईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा: मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो का भारत दौरा विवादों मे आ गया है। दरअसल, दस दिन के अपने भारत दौरे के दौरान रविवार को ताज का दीदार करने पहुंची हुई थीं। इस दौरान वह ताज परिसर के अंदर जूतों से भरा एक बैग ले गईं। यही नहीं ताज परिसर में मौजूद एक खास बैंच पर बिठाक वह अपने जूते बदलती नजर आईं।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक, ताज परिसर के अंदर किसी भी ब्रांड के प्रमोशन पर पाबंदी है। सवाल यह भी पूछे जा रहे हैं कि इतनी हाई सिक्योरिटी के बावजूद कल्पो जूतों से भरा बैग लेकर अंदर कैसे पहुंच गईं। पूरे मामले के मीडिया में आने के बाद अब पुरातत्व विभाग उस कंपनी पर एफआईआर करने की तैयारी में है, जिसने क्लोप के इस टूअर को आयोजित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस यूनिवर्स, ओलिविया कल्पो, ताजमहल में जूतों का प्रमोशन, Miss Universe, Olivia Culpo, Taj Mahal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com