विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2017

ग्लैमर की दुनिया में अब यह लड़की हाय-हैलो नहीं, बोलेगी- 'सीताराम' या 'नमस्ते'

चांदनी चंका अपने माता-पिता - देब्रा और कृशेनदाथ चंका - की एकमात्र बेटी हैं, जो सैन जुआन के अरांग्वेज में रहते हैं. चंका का एक भाई भी है. चंका अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बैचलर की डिग्री हासिल कर चुकीं हैं

ग्लैमर की दुनिया में अब यह लड़की हाय-हैलो नहीं, बोलेगी- 'सीताराम' या 'नमस्ते'
अटॉर्नी बनना चाहती हैं चांदनी चंका
नई दिल्ली:

44 फीसदी भारतीय मूल की आबादी वाले कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से मिस वर्ल्ड-2017 में हिस्सा लेने के लिए चुनी गईं मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो को इसी वर्ष अक्टूबर में चीन में होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिया मिस वर्ल्ड-2017 में हिस्सा लेने के दौरान हिंदू रीति से अभिवादन करने की सलाह दी गई है. उनसे कहा गया है कि जब वह किसी से मिलें तो अगले व्यक्ति का अभिवादन 'सीता राम' या 'नमस्ते' कहकर करें. चीन के सान्या में होने वाले मिस वर्ल्ड-2017 में चांदिनी चंका बहुसांस्कृतिक देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से किसी अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पिछले 40 वर्षो में भारतीय मूल की पहली महिला होंगी.  त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन 'नेशनल काउंसिल ऑफ इंडियन कल्चर' के जनसंपर्क अधिकारी सुरुजदेव मुंगरू ने इसी हफ्ते इससे पहले दिवाली नगर नें चंका के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान चंका से यह अनुरोध किया.  

यह भी पढ़ें : 'बादशाहो' के गाने में नजर आने वाली है सनी लियोन और इमरान हाशमी की सिजलिंग जोड़ी...

चंका ने पिछले रविवार को मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो प्रतियोगिता जीती. कई मजबूत प्रतिस्पर्धी सुंदरियों को हराकर देश की सर्वसुंदरी का खिताब जीतने वाली चंका को गत विजेता डेनिएला वैलकॉट ने ताज पहनाया.  मुंगरू ने कहा, 'मैं चंका जी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब वह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पदार्पण करेंगी..तो कृपया हिंदू रीति से अभिवादन करना और सीता राम या नमस्ते कहना नहीं भूलें.'

chandni chanka

आत्मविश्वास से भरी हैं चांदनी
मुंगरू ने कहा कि चंका ने जब अक्टूबर, 2015 में मिस दिवाली नगर क्वीन कॉन्टेस्ट जीता था, तब उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान ही इतने आत्मविश्वास का परिचय दिया था, जैसे परिणाम घोषित करने के पहले ही वह प्रतियोगिता जीत चुकी हों.  उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि अक्टूबर में चीन में होने वाले मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान भी चंका की यह खूबियां सामने आएंगी और वह एक हिंदू महिला के तौर पर त्रिनिदाद एवं टोबैगो को वह गौरव और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा दिलाएंगी.'

chandni chanka
अटॉर्नी बनना चाहती हैं चांदनीयह भी पढ़ें :कैटरीना कैफ ने पोस्‍ट किया ऐसा वीडियो की अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...

Video : चोरी के पैसों से करता था गरीब लड़कियों की शादी

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ग्लैमर की दुनिया में अब यह लड़की हाय-हैलो नहीं, बोलेगी- 'सीताराम' या 'नमस्ते'
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com