विज्ञापन
This Article is From May 28, 2021

मिर्जापुर के एक्टर बेच रहे हैं राम लड्डू, बोले- ‘कोरोना जाए तो फिर से धंधे पे लगें’, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

पॉप्युलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में अली फजल यानि गुड्डू भईया के पापा का किरदार निभा चुके एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में राजेश रामलड्डू बेचते हुए नजर आ रहे हैं.

मिर्जापुर के एक्टर बेच रहे हैं राम लड्डू, बोले- ‘कोरोना जाए तो फिर से धंधे पे लगें’, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
मिर्जापुर के एक्टर बेच रहे हैं राम लड्डू, बोले- ‘कोरोना जाए तो फिर से धंधे पे लगें’

पॉप्युलर वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) में अली फजल यानि गुड्डू भईया के पापा का किरदार निभा चुके एक्टर राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में राजेश रामलड्डू बेचते हुए नजर आ रहे हैं. नीली शर्ट पहने हुए राजेश तैलंग की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पर लगें.'

मिर्जापुर के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. दोनों में ही राजेश तैलंग ने अहम भूमिका निभाई थी. इस सीरीज में वह एक वकील की भूमिका में हैं, जो कि गुड्डू भईया (अली फजल) के पिता हैं. सीरीज के लिए राजेश को जमकर तारीफें भी मिली थीं. अपनी इस तस्वीर के जरिए उन्होंने लॉकडाउन में कलाकारों के मुश्किल भरे समय का हाल बताया है.

बता दें कि अब तक कई एक्टर्स आर्थिक तंगी से जूझने की अपनी मुश्किलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. बात करें राजेश तैलंग  द्वारा शेयर की गई इस लेटेस्ट फोटो की, तो फैंस इस फोटो पर मजे लेकर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वकालत से सीधा इस धंधे में घुस गए गुरू. तो दूसरे ने लिखा, सर मेरा थोड़ा तीखा बनाना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com