
नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' को ट्रेलर रिलीज
1997 में उपहार सिनेमा में फिल्म के शो के दौरान आग लग गई थी. इस हादसे ने कई लोगों से उनके चहेतों को छीन लिया था. बता दें कि इस दुखद हादसे में 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे. यही नहीं, इस हादसे से जुड़े लोगों को इंसाफ के लिए लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. नेटफ्लिक्स उपहार सिनेमा ट्रेजडी को लेकर लिमिटेड सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' लेकर आ रहा है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे माता-पिता दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इंसाफ के लिए जंग लड़ते हैं.
यह भी पढ़ें
'सेक्रेड गेम्स' टॉप 50 इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप पर, यूं फिल्माया गया था सैफ अली खान की उंगली काटने वाला सीन
57 की उम्र में शादी करने पर ट्रोल करने वालों पर बोले एक्टर आशीष विद्यार्थी, कहा- 'यह काम मत करो क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो?'
ओटीटी पर इस हफ्ते खूनी खेल से लेकर जादुई दुनिया तक सारा मसाला रहेगा मौजूद, रिलीज हो रही हैं यह वेब सीरीज और मूवीज
नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की कहानी पर आधारित वेब सीरीज कानूनी लड़ाई और अविश्वसनीय रूप से कोशिश करने वाली यात्रा को पेश करती है, जो तब शुरू होती है जब दो माता-पिता अपने बच्चों को खो देते हैं. नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित बेस्टसेलर 'ट्रायल बाय फायर: द ट्रेजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रेजडी' पर आधारित है. यह वेब सीरीज 13 जनवरी से स्ट्रीम होगी. प्रशांत नायर द्वारा निर्देशित और एंडेमोल शाइन इंडिया और हाउस ऑफ टॉकीज द्वारा निर्मित ह्यूमन ड्रामा में राजश्री देशपांडे, अभय देओल, राजेश तैलंग, आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक, शिल्पा शुक्ला और शार्दुल भारद्वाज हैं. इस तरह एक असल घटना और न्याय को लेकर जंग की यह अनोखी कहानी अब नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.