विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2011

नाबालिगों को चोरी के लिए कबाड़ी ने दी नौकरी

New Delhi: पश्चिम दिल्ली में पुलिस ने एक कबाड़ विक्रेता और पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1100 डॉलर की मुद्रा, 1.10 लाख रुपये के आभूषण और मूर्तियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि कबाड़ व्यापारी ने कथित तौर पर चोरी करने के मकसद से ही 10 से 15 साल की उम्र के इन नाबालिग लड़कों को नौकरी पर रखा था। पुलिस उपायुक्त :पश्चिम: वी. रंगानाथन ने कहा कि जनकपुरी इलाके में कल गश्त के दौरान डीडीए पार्क से इन्हें गिरफ्तार किया गया। नाबालिगों ने पुलिस को कबाड़ विक्रेता सतीश के बारे में बताया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। रंगनाथन ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, ये लड़के बंद घरों को चुनते थे। घरों में बाथरूम की खिड़की या रसोई के रास्ते घुसते थे। लड़कों ने हमें बताया कि उन्होंने जनकपुरी में करीब 10.12 घरों में चोरी को अंजाम दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
नाबालिगों को चोरी के लिए कबाड़ी ने दी नौकरी
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com