बिरयानी (Biryani) भारत में सिर्फ एक लोकप्रिय व्यंजन ही नहीं है, बल्कि यह एक इमोशन भी है. कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें चावल से बने स्वादिष्ट व्यंजन पसंद नहीं होते, लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जो इसे हर दिन खा सकते हैं. और, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) भी इसे पसंद करते हैं. आप सोच रहे होंगे ये हम कैसे जानते हैं? बुधवार को बेंगलुरु में फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी समिट (Future Ready Technology Summit in Bengaluru) में बोलते हुए, बिरयानी को लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टिफिन (popular South Indian tiffin) के रूप में सूचीबद्ध करने के बाद चैटजीपीटी (ChatGPT) से उनकी असहमति थी. इसके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं, कि आखिर क्या है ये माजरा...
यह सब तब शुरू हुआ जब सत्या नडेला ने चैटजीपीटी, एक लोकप्रिय एआई-सक्षम सॉफ्टवेयर और चैट-रोबोट से सबसे लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टिफिन आइटम सूचीबद्ध करने के लिए कहा. सूची में जहां इडली, डोसा और वड़ा जैसे व्यंजन शामिल थे, वहीं इसमें बिरयानी भी थी. नडेला को यह अच्छा नहीं लगा, जिन्होंने चैटजीपीटी को बताया कि एक हैदराबादी के रूप में, सॉफ्टवेयर बिरयानी को दक्षिण भारतीय टिफिन कहकर उनकी बुद्धिमत्ता का अपमान नहीं कर सकता.
सॉफ्टवेयर ने माफी मांगी और कहा, "मुझे खेद है."
चैट रोबोट के साथ बातचीत जारी रखते हुए, नडेला ने इसे इडली, डोसा और वड़ा पर एक नाटक बनाने के लिए कहा, यह देखने के लिए कि कौन बेहतर है. उन्होंने चीजों को दिलचस्प बनाए रखने के लिए इसे शेक्सपियर के नाटक की तरह बनाने के लिए भी कहा.
ChatGPT नवंबर 2022 में OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया एक चैटबॉट है. संवाद प्रारूप ChatGPT के लिए अनुवर्ती प्रश्नों का उत्तर देना, अपनी गलतियों को स्वीकार करना और अनुचित अनुरोधों को अस्वीकार करना संभव बनाता है.
तो, इस बिरयानी वॉर के बारे में आपके क्या विचार हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं