विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 07, 2023

आसमान में दिखा एक साथ उड़ता हजारों पक्षियों का झुंड, खूबसूरत नजारा देख दिल हार बैठे लोग

दिल छू लेने वाला ये नजारा हर साल लगभग एक ही समय में देखने को मिलता है. नेचर की इस क्रिएटिविटी को देखकर लोग सच में हैरान हैं.

Read Time: 3 mins
आसमान में दिखा एक साथ उड़ता हजारों पक्षियों का झुंड, खूबसूरत नजारा देख दिल हार बैठे लोग
इटली के आसमान में दिखा खूबसूरत नजारा, वीडियो वायरल

पक्षी कई बार आसमान में इतना खूबसूरत नजारा बनाते हैं, जिसे देखकर प्रकृति की खूबसूरती को बार-बार सराहने का मन करता है. सस्सारी (Sassari), सार्डिनिया (Sardinia) के 41 वर्षीय डॉक्टर (doctor) रॉबर्टो बिदाउ (Roberto Biddau) ने इतालवी आसमान (Italian skies) की शोभा बढ़ाने वाले एक ऐसे ही नजारे को शेयर किया है. यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा हर साल लगभग एक ही समय में देखने को मिलता है. नेचर की इस क्रिएटिविटी (captivating video) को देखकर लोग सच में हैरान हैं.

खुले आसमान में पक्षियों का करतब

नवंबर में कैप्चर किए गए इस वीडियो में हजारों मैना एक साथ आसमान में नजर आती हैं. पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है, जैसे कोई विशालकाय आकृति आसमान में हिलोरे मार रही हो या फिर कोई बड़ा सा जीव आसमान में करतब दिखा रहा हो. हजारों मैना एक साथ चलते हुए बेहद खूबसूरत आकृति बनाती हैं, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. हवा में एक साथ लहराते हुए हजारों मैना के झुंड को देखने के लिए लोग साल भर का इंतजार करते हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो शेयर करने वाले रॉबर्टो बिदाउ ने द गार्जियन को बताया कि, पक्षी सूर्यास्त के समय शहर में मिलते हैं और पेड़ों पर आराम करने चले जाते हैं. वे उत्तर से दक्षिण की ओर पलायन कर रहे हैं, शरद ऋतु में वे Sassari पहुंचते हैं और ढेरों लोग उन्हें देखते हैं.

इस वजह से झुंड में रहते हैं ये पक्षी

द गार्जियन के अनुसार, इसके पीछे का सटीक कारण एक पहेली बना हुआ है, दो प्रमुख सिद्धांत बताते हैं कि, यह जीवित रहने की रणनीति के रूप में कार्य करते हैं. पहले सिद्धांत के मुताबिक, पक्षियों का विशाल झुंड गर्मी बनाए रखने में मदद करता है. वहीं दूसरा सिद्धांत कहता है कि, वे हवाई शिकारियों से बचने के लिए ऐसा करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो ड्राइवर ने खरीदा नया ऑटो, फिर सामने बैठकर ले रहा था सेल्फी, यूजर्स बोले- मेहनत से खरीदा ऑटो भी मर्सिडीज से कम नहीं
आसमान में दिखा एक साथ उड़ता हजारों पक्षियों का झुंड, खूबसूरत नजारा देख दिल हार बैठे लोग
जंगल में सड़क पार कर रहा था हाथियों का झुंड, तभी सामने से आ गया तेज़ रफ्तार ट्रक, फिर जो हुआ, देखकर आ जाएगा गुस्सा
Next Article
जंगल में सड़क पार कर रहा था हाथियों का झुंड, तभी सामने से आ गया तेज़ रफ्तार ट्रक, फिर जो हुआ, देखकर आ जाएगा गुस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;