विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

कुछ ही सेकंड में फिल्मी स्टाइल में की मर्सिडीज कार चोरी, देखें CCTV VIDEO

बर्मिंघम पुलिस की मानें तो कार की चोरी बड़े ही खतरनाक तरीके से की गई. इस कार में दो बॉक्स होते हैं. पहला बॉक्स कार की मालिक के पास होता है जिसे कीफोब कहते हैं. अगर मालिक कीफोब को दबाए तो दूसरा बॉक्स इंटरसेप्ट करता है. बता दें दूसरा बॉक्स कार के बगल में होता है जो सिग्नल को पहचान करके गेट खोलता है.

कुछ ही सेकंड में फिल्मी स्टाइल में की मर्सिडीज कार चोरी, देखें CCTV VIDEO
बर्मिंघम का एक सर्विलांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुछ ही सेकंड में फिल्मी स्टाइल में दो चोरों ने की मर्सिडीज कार चोरी.
बर्मिंघम का एक सर्विलांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये वीडियो मिडलैंड्स पुलिस डिपार्टमेंट ने यूट्यूब पर अपलोड किया है.
नई दिल्ली: कई फिल्मों में दिखाया जाता है कि चोर इतने मास्टरमाइंड होते हैं कि कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम दे देते हैं. ऐसा ही एक वारदात देखने को मिली ब्रिटेन में जहां चोरों ने बिना चाबी के ही सबसे सेक्योर्ड कारों में से एक मर्सिडीज को कुछ ही सेकंड में चुराकर ले गए. बर्मिंघम का एक सर्विलांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये वीडियो मिडलैंड्स पुलिस डिपार्टमेंट ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. जिसमें बताया गया है कि दो चोरों ने कितनी शातिर तरीके से मर्सिडीज कार चोरी की है. 

पढ़ें- जब 3 बैलों को बेहोश कर स्कॉर्पियो से चुरा ले गए 4 शख्स, CCTV फुटेज हुआ वायरल

दो हैकर्स ने चोरी की कार
इस वीडियो में मास्क लगाए दो चोर हैं जो पार्किंग में खड़ी कार चोरी कर रहे हैं. कार को चोरी करने के लिए अकसर चोर डुप्लिकेट चाबी या फिर गेट तोड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन इन चोरो ने रिले बॉक्स का सहारा लिया. बता दें, ये दो चोर असल में हैकर्स थे. मर्सिडीज कार को चोरी करना कोई आसान काम नहीं है. इस कार को बड़े ही एडवांस तरीके से चोरी करने की कोशिश की है. 

पढ़ें- एक हाथ में बच्चा उठाए दूसरे हाथ से बदमाशों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा पुलिसकर्मी



खतरनाक तरीके से की गई चोरी
बर्मिंघम पुलिस की मानें तो कार की चोरी बड़े ही खतरनाक तरीके से की गई. इस कार में दो बॉक्स होते हैं. पहला बॉक्स कार की मालिक के पास होता है जिसे कीफोब कहते हैं. अगर मालिक कीफोब को दबाए तो दूसरा बॉक्स इंटरसेप्ट करता है. बता दें दूसरा बॉक्स कार के बगल में होता है जो सिग्नल को पहचान करके गेट खोलता है.

पढ़ें- दिल्ली में प्रेमी ने अपने फ्लैट में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या की, CCTV फुटेज से मिले मर्डर के सुराग 

इस तरह से की गई चोरी
दोनों चोरों के पास एक रिले बॉक्स होता है. पहला गेट के पास खड़ा है तो दूसरा रिले बॉक्स के जरिए मालिक के कीफोब से सिग्नल इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही सिंग्नल इंटरसेप्ट होता है तो दरवाजा अपने आप खुल जाता है. गेट खुलने के बाद कार चोरों को फुल एक्सिस मिल जाता है. चोर जल्दी से कार में सवार हो जाते हैं और गाड़ी लेकर भाग जाते हैं. इस हाइटेक तरीके से चोर कुछ ही सेकंड में कार चोरी कर लेते हैं. 

पढ़ें- ITO मेट्रो स्टेशन पर लड़की को छेड़ने वाला युवक गिरफ्तार, CCTV से मिला था सुराग

ये वीडियो सितंबर का है, सीसीटीवी फुटेज को 26 नवंबर को रिलीज किया गया है. अभी तक न चोरों का पता लग पाया है और न ही मर्सिडीज का.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com