विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

आप मानें या न मानें, शोध कहता है, 'महिलाओं को लुभाने के लिए पुरुष खाते हैं ज्यादा!'

आप मानें या न मानें, शोध कहता है, 'महिलाओं को लुभाने के लिए पुरुष खाते हैं ज्यादा!'
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: आप कितना खाते हैं इसका संबंध आपकी भूख से ज्यादा इससे है कि खाने में आपका साथी पुरुष है या महिला। यह दावा किया गया है एक शोध के नतीजों में। कोर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने जाना कि पुरुष महिलाओं की संगत में अधिक खाना खाते हैं।

प्रमुख शोधकर्ता केविन क्निफिन के मुताबिक, पुरुष दिखावे के लिए अधिक खाते हैं। आप खाने की प्रतियोगिताओं में भी यह देख सकते हैं, जिनमें अधिकांश प्रतिभागी पुरुष होते हैं।

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने दो सप्ताह की अवधि के दौरान एक इतालवी बुफे में खाना खाने वालों 105 वयस्कों पर नजर रखी। उन्होंने देखा कि खाना खा रहे हर व्यक्ति ने कितने पिज्जा स्लाइस और कितनी सलाद की कटोरियां खाईं। इनमें से हर एक के साथी के जेंडर को भी ध्यान में रखा गया।

केवल अन्य पुरुषों के साथ खा रहे पुरुषों की तुलना में कम से कम एक महिला के साथ खाने वाले पुरुषों ने 93 फीसदी ज्यादा पीजा और 86 फीसदी ज्यादा सलाद खाया।

हालांकि महिलाओं के खाने पर इसका फर्क नहीं दिखाई दिया कि वे पुरुष साथी के साथ खा रही हैं या महिला साथी के साथ। पुरुषों के साथ खाने पर कई महिलाओं ने जताया कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा खा लिया है और जल्दी से अपना खाना निपटा दिया। अध्ययन जर्नल इवोल्यूशनरी साइकोलोजिकल साइंस में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोर्नेल यूनिवर्सिटी, शोध, खाने पीने की आदतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com