विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

Top Meme 2023: इस साल सोशल मीडिया पर छाए रहे ये मीम्स, जमकर काटा बवाल

इस साल कई ऐसे सोशल मीडिया मीम्स जमकर वायरल हुए हैं, जिन्होंने कभी हंसाया तो कभी हैरान कर दिया. इस साल के टॉप मीम्स को आज हम एक बार फिर रिवाइंड कर रहे हैं, जो आपके भी फेवरेट रहे होंगे.

Top Meme 2023: इस साल सोशल मीडिया पर छाए रहे ये मीम्स, जमकर काटा बवाल
इस साल छाए रहे ये मीम्स

साल 2023 बीतने को है और नए साल का आगाज होने वाला है, लेकिन बीत रहा ये साल सोशल मीडिया और मजेदार मीम्स वाला साबित हुआ. इस साल कई ऐसे सोशल मीडिया मीम्स जमकर वायरल हुए, जिन्होंने कभी हंसाया तो कभी हैरान कर दिया. इस साल के टॉप मीम्स को आज हम एक बार फिर रिवाइंड कर रहे हैं, जो आपके भी फेवरेट रहे होंगे.

यहां देखें पोस्ट

जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ

‘जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ' मीम की शुरुआत जसमीन कौर नाम की एक महिला के इंस्टाग्राम पर सलवार सूट बेचने के वीडियो से हुई थी. वीडियो में जसमीन बार-बार कपड़े दिखाते हुए उसकी तारीफ करती जाती हैं, ‘जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ'. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इस पर बने ढेरों मीम्स वायरल हुए हैं.

आयें/बैंगन

बिहार के छठी क्लास के बच्चे आदित्य कुमार का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. जब बच्चे से पूछा गया कि उसका फेवरेट सब्जेक्ट कौन सा है, तो उसने जवाब में कहा, ‘आएं' और बाद में कहता है बैंगन. यह लोगों को काफी मजेदार लगा और वह मीम बन गया है. इस मीम ने लोगों को खूब हंसाया.

 लप्पू सा सचिन

सीमा हैदर, चार बच्चों की पाकिस्तानी मां, सचिन मीना से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर गई, जिनसे उसकी मुलाकात एक ऑनलाइन गेमिंग साइट पर हुई और उन्हें प्यार हो गया. उनके रिश्ते पर अपनी असहमति दिखाते हुए, सचिन की पड़ोसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ सचिन… क्या है सचिन में?” लप्पू सा सचिन है.'

भूपेंद्र जोगी

भूपेन्द्र जोगी पहली बार 2018 में मध्य प्रदेश में चुनाव के वक्त वायरल हुए थे. वायरल वीडियो में भूपेन्द्र ने दावा किया कि उनके राज्य की सड़कें संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में बेहतर हैं. इसके बाद पत्रकार ने नाम पूछा तो उन्होंने बताया, भूपेंद्र जोगी. इसके बाद पत्रकार ने उनसे अमेरिका में कुछ जगहों का नाम पूछा को भूपेंद्र ने फिर से अपना नाम दोहराया. 2023 के मध्य प्रदेश चुनाव में एक बार फिर उनका वीडियो खूब वायरल हुआ.

मोये मोये

इस साल मोये-मोये पर तो जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई. दरअसल, ये एक सर्बियाई सॉन्ग के लिरिक्स से लिए गए शब्द हैं, जिसने टिक टॉक पर बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की और बाद में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जमकर वायरल होने लगा.

एल्विश भाई

डिजिटल क्रिएटर एल्विश यादव के फैंस का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com