मेघालय (Meghalya) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) कोनराड संगमा (Conrad Sangma) का इलेक्ट्रिक गिटार बजाते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सीएम संगमा ने खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, 3 दिन के असेंबली सेशन के बाद साथ ही काफी समय बाद मैं अपने गिटार से कुछ धुन बजाने की कोशिश करूंगा....कुछ गलतियां हो सकती हैं.
आप इस वीडियो को जब देखेंगे तो आपको समझ में आएगा कि सीएम संगमा बेहतरीन ट्रेंड गिटार बजा रहे हैं. संगमा का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मेघालय के सीएम को देखने के बाद यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह काबिलेतारीफ है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, यह बहुत अच्छा है. वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सीएम का यह रूप देखकर बहुत अच्छा लगता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं