Company Announces 11 Day Break For Employees: सोचिए अगर आपकी कंपनी आपको बिना छुट्टी मांगे कहे...'जा जी ले अपनी जिंदगी' यानि की कुछ दिनों की एडवांस छुट्टी दे दे, तो वाकई एक मिनट के लिए आपको भी लगेगा कि आप सपना में हैं, लेकिन वाकई कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं, जो अपने एंप्लॉय का बखूबी ख्याल रखती हैं. दरअसल, हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी Meesho अपने कर्मचारियों के लिए शानदार लीव पॉलिसी लेकर आई है, जिसके बारे में कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा की है.
मीशो की मानें तो, अगर कर्मचारी खुश रहेंगे तो उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कर्मचारी खुश रहेंगे तो वो मेहनत से काम करेंगे, इसीलिए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए, लगातार दूसरे साल कंपनी ने 11 (22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक) दिनों के लिए 'रीसेट और रिचार्ज ब्रेक' का ऐलान किया है, वो भी ऐसे समय में जब कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स सेल ओपन कर रही हैं, ऐसे में कर्मचारियों के प्रति कंपनी का ये फैसला वाकई काबिले तारीफ है.
यहां देखें पोस्ट
We've announced an 11-day company-wide break for a second consecutive year!
— Sanjeev Barnwal (@barnwalSanjeev) September 21, 2022
Keeping the upcoming festive season & the significance of #WorkLifeBalance in mind, Meeshoites will take some much-needed time off to Reset & Recharge from 22 Oct-1 Nov.
Mental health is important.
कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि, हमारा प्राथमिक उद्देश्य अपने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखना है. हमनें लगातार दूसरे साल कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है. आने वाले त्योहारों के बाद मीशो के कर्मचारी 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक इन छुट्टियां का इस्तेमाल अपनी मानसिक थकान को उतारने के लिए कर सकेंगे. कर्मचारी इन छुट्टियों का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए, कहीं घूमने के लिए कर सकते हैं.'
Even astronauts need breaks. So do folks working on moonshot missions at @Meesho_Official.
— Vidit Aatrey (@viditaatrey) September 21, 2022
For the 2nd year in a row, Meeshoites will unplug for 11 days (Oct 22-Nov 1) to Reset & Recharge after the festive season.
Work is important, well-being is priceless.#Mentalhealth
अक्सर दोस्तों के ग्रुप में एक टॉपिक बेहद ट्रेंडिंग होता है, अपनी-अपनी कंपनी की सेवाओं के बारे में डिस्कशन करना. कई बार एम्पलॉयर (जिस कंपनी में आप काम करते हैं) और उसकी तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत शुरू हो जाती है. इस बीच सब कई लोग अपनी-अपनी कंपनियों से मिलने वाली सुविधाओं और लीव पॉलिसी से इतने प्रभावित होते हैं कि कंपनी का गुणगान करते नहीं थकते. जी हां, कई कंपनियों की लीव पॉलिसी होती ही ऐसी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कंपनी की लीव पॉलिसी एक बार फिर चर्चा में है.
वहीं इस पर मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, अंतरिक्ष यात्रियों को भी ब्रेक की जरूरत होती है और कंपनी में 'मूनशॉट मिशन' पर काम करने वाले लोगों को भी. इससे पहले मीशो अनंत कल्याण अवकाश, 30 वीक की पैरेंटल लीव का ऐलान कर चुकी है.
* ""Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट
* 'पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और Video आया सामने, देखें नया कारनामा
* "हजार का खाना-लाखों की टिप, फिर वापस मांगा सूद समेत पूरा पैसा, जानें क्या है मामला
देखें वीडियो- मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं