ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक ग्राहक के खिलाफ मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों की जवाबी कार्रवाई का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें सिडनी के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में फास्ट फूड चेन के वाइनयार्ड स्टोर के काउंटर पर खड़ा एक स्टाफ मेंबर गुस्से में ग्राहक पर ड्रिंक फेंकता कैमरे में कैद हो गया, इसके बाद ग्राहक को भी तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है.सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को ब्राउन कार्डिगन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक दिन पहले साझा किए जाने के बाद से इसे 1.1 मिलियन बार देखा जा चुका है और 38,000 से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में स्टाफ मेंबर को पहले कस्टमर पर ड्रिंक फेंकते देखा जा सकता है और फिर कस्टमर भी गुस्से में वहां तोड़-फोड़ करने लगता है, इस दौरान कई स्टाफ मेंबर्स वहां पहुंच जाते हैं और वो भी चीजें फेंकते दिखते हैं.
यहां देखें पोस्ट
मैकडॉनल्ड्स ने सफाई में कही ये बात
मैकडॉनल्ड्स ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि, कर्मचारियों के लिए प्रतिशोध में कार्य करना उसकी नीतियों के ‘अनुरूप नहीं' है. हालांकि, स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि, ग्राहक पहले रेस्तरां में प्रवेश करता है और काउंटर के पीछे जाकर किचन को बाधित करता है और क्रू को धमकाता है.'
नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ग्राहक ने जो कुछ भी किया, कर्मचारियों को उस पर कॉफी फेंकने की अनुमति नहीं थी.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इस बीच सिक्योरिटी गार्ड चुपचाप खड़े देख रहे थे क्या?' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'ये क्या हो रहा है, ये क्या उनका कोई नया ऑफर है.'
ये भी देखें- राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं