दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहीं किरण बेदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हजारों लोगों द्वारा एक साथ योग किए जाने के कारण ही दिल्ली में बारिश हुई।
Miracle of collective chant of Shanti,Shanti,Shanti, by millions brings pre-monsoon showers in Delhi.Reduces heat and cools even the trees
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 21, 2015
किरण बेदी ने राजपथ पर हुए कार्यक्रम के बाद ट्वीट में कहा कि यह एक साथ शांति, शांति, शांति के उच्चारण का ही असर है कि दिल्ली में मॉनसून पूर्व बारिश हुई, गर्मी कम हुई और पेड़ भी ठंडी हवा देने लगे।My tweet on rains following chanting from Yog/Rajpath which was a welcome relief gave some an opportunity to interpret it literally! Funny?
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 21, 2015
हालांकि बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिये सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया था, उससे कुछ लोगों को शाब्दिक अर्थ निकालने का अवसर मिल गया, यह विचित्र है। गौरतलब है कि राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के संपन्न होने के कुछ मिनट बाद बारिश शुरू हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, किरण बेदी, राजपथ, नरेंद्र मोदी, Yoga, International Yoga Day, Kiran Bedi, Rajpath, Narendra Modi