विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2011

'अंतरिक्ष में सेक्स पर अध्ययन करे नासा'

डॉ. जोसेफ के अनुसार अगर आप मंगल पर शिशु को जन्म देते हैं तो वह नए वातावरण में ढल जाएगा और कई पीढ़ियों बाद आप एक नई प्रजाति देखेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: विशेषज्ञों का सुझाव है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अंतरिक्ष में सेक्स पर अध्ययन करना चाहिए। उनके अनुसार नासा हमेशा इस विषय पर खामोश रहा है कि यह कैसे काम करेगा अथवा क्या जीरो गुरुत्व में गर्भधारण किया जा सकता है। जर्नल आफ कोस्मोलाजी' में प्रकाशित सेक्स ऑन मार्स नामक विषय पर केलीफोर्निया में मस्तिष्क अनुसंधान प्रयोगशाला के डॉ. रावान जोसेफ ने उन सभी सामाजिक अवस्थाओं का उल्लेख किया है जिसमें दूसरे ग्रह में पहले बच्चे के जन्म लेने की संभावना बनती है। फॉक्स न्यूज ने उनके हवाले से कहा, मानव सेक्स के बारे में काफी सोचता है। लिहाजा अगर आप मंगल की यात्रा पर हैं तो आप लंबे समय तक अलग-थलग रहते हैं अंटार्कटिका की तुलना भी अंतरिक्ष से की जाती है जहां बेहद ठंड है और लंबे समय तक लोग बाहर नहीं निकलते है। उन्होंने कहा, हम देखते हैं कि अनुसंधानकर्ता लंबे समय तक विषम परिस्थितियों में रहते हैं और इस सूरत में महिला गर्भवती हो सकती है। यह सामान्य व्यवहार का हिस्सा है। डॉ. जोसेफ के अनुसार अगर आप मंगल पर शिशु को जन्म देते हैं तो वह नए वातावरण में ढल जाएगा और कई पीढ़ियों बाद आप एक नई प्रजाति देखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरिक्ष, सेक्स, अध्ययन, नासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com