विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2013

चीन में 'निर्वस्त्र विवाह' को मिल रही है लोकप्रियता...

चीन में 'निर्वस्त्र विवाह' को मिल रही है लोकप्रियता...
बीजिंग: चीन में हुए एक ताजा अध्ययन में पाया गया कि चीन में 'निर्वस्त्र विवाह' करने को तेजी से लोकप्रियता मिल रही है।

चीन में दहेज लिए बगैर किए गए विवाह को 'निर्वस्त्र विवाह' कहा जाता है। इसका विशेष तौर पर आशय होता है, बिना घर और कार लिए विवाह करना।

चीन के समाचार पत्र 'चीन डेली' के अनुसार, चीन की एक मीडिया कंपनी 'टचमीडिया' द्वारा चीन के वैलेंटाइटन दिवस (13 अगस्त) पर पांच शहरों में 15.9 लाख टैक्सी यात्रियों पर यह सर्वेक्षण किया गया। पांच शहरों में चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई और क्वांगचो शामिल थे।

सर्वेक्षण से मिले नतीजों के अनुसार 'निर्वस्त्र विवाह' अर्थात बिना घर एवं कार के विवाह, के पक्ष में 45 प्रतिशत लोगों ने सहमति व्यक्त की। लेकिन चीन में 30 प्रतिशत से भी कम लोग दहेज के बिना विवाह करते हैं।

सर्वेक्षण में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि विवाह के बाद वे अपने वेतन को अपने साथी के साथ बांटने के लिए राजी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्वस्त्र विवाह, चीन, चीन में विवाह, बिना दहेज विवाह, Marriages Without Dowry, China Wedding