बारिश के मौसम में कुछ नजारे आम होते हैं. मसलन चंद ही मिनट की भारी बारिश के बाद सड़कों का लबालब पानी से भर जाना. सड़क तो सड़क, घरों में भी पानी का घुस आना. खासतौर से यूपी और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की वजह से बुरा हाल है. जरा सोचिए इस बारिश में अगर किसी की शादी हो तो उसका क्या हाल होगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि शादी हॉल में किस कदर पानी भरा हुआ है. इसके बावजूद लोगों का जज्बा ऐसा है कि वो शादी अटेंड करने जा रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि महिलाएं तैयार हो कर भी आई हैं और गोदी में चढ़ कर शादी अटेंड करने जा रही हैं.
शादी हॉल में भरा पानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं सड़क पर इतना पानी भरा है कि लोगों के घुटने के ऊपर तक पानी आ रहा है. ये पानी पूरे शादी हॉल में भी भरा हुआ है. पानी से तरबतर होने के बावजूद लोग इस शादी हॉल में जाना नहीं छोड़ रहे हैं. जो लोग शादी अटेंड करने आए हैं. उसमें से अधिकांश लोग अपनी पत्नियों को गोदी में उठाकर शादी हॉल में अंदर ले जा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाए पर भोज नहीं छूटना चाहिए, ये जज़्बा कायम रहे.'
यहां देखें वीडियो
भले ही बाढ़ क्यों ना आ जाए पर भोज नहीं छूटना चाहिए, ये जज़्बा कायम रहे 😜😍 pic.twitter.com/Mr5r48L5Dq
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 10, 2024
दुल्हन कैसे पहुंची?
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने शादी में जाने वालों पर जरूर चुटकी ली है कि, वो दावत के चक्कर में शादी हॉल में जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस बात की चिंता जताई है कि जिसके घर की शादी है उस पर क्या बीत रही होगी. कुछ लोगों ने ये भी जानना चाहा है कि, ऐसे हाल में दुल्हन मंडप तक कैसे पहुंची.
ये VIDEO भी देखें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं