विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

जान जोखिम में डालकर चलते ट्रैक्टर के टायर पर सांप की तरह लिपट गया शख्स, लोग बोले- यमराज को चुनौती

वीडियो में शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर हाइलाइड होने के लिए जो हथकंडा अपनाया है, उसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जान जाए पर स्टंटपंती ना जाए.'

जान जोखिम में डालकर चलते ट्रैक्टर के टायर पर सांप की तरह लिपट गया शख्स, लोग बोले- यमराज को चुनौती

Man Performing Stunt On Moving Tractor: रील के इस जमाने में आज चंद लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर हाइलाइड होने के लिए जो हथकंडा अपनाया है, उसे देखकर लोग हैरान हैं और शख्स की इस हरकत को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

रील के लिए कुछ भी... (Shocking Stunt Video Viral)

वीडियो में शख्स का अजीबोगरीब स्टंट लोगों के होश उड़ रहे हैं, जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि- आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है. वीडियो में एक बंदा रील बनाने के चक्कर में चलते ट्रैक्टर के टायर से लिपटा नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि इस बीच बंदे का साथी मजे से ट्रक चलाता हुआ नजर आ रहा है और वहीं शख्स गोल-गोल घूमता दिखाई पड़ रहा है. जरा सोचिए अगर गलती से भी स्टंट के दौरान उसका हाथ छूट जाता और वह टायर के नीचे आ जाता, तो उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन उसे देखकर लग नहीं रहा कि उसे खुद की कोई परवाह है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जान जाए पर स्टंटपंती ना जाए.' वीडियो पर लिखा है, भाई के लिए दो शब्द. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, अगर गलती से टायर के नीचे आ जाता ना तो सारी हीरोपंती निकल जाती यहां. दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह का स्टंट करने से जाने लोगों को क्या मिलता है.

ये VIDEO भी देखें: -

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com