विज्ञापन

दो वक्त की रोटी के लिए  40 किलो सामान लादकर रोज़ाना केदारनाथ की चढ़ाई कर रहा मजदूर, वायरल Video देख लोग भावुक

यह मजदूर रोजाना 40 किलो वजन ऊपर केदारनाथ धाम पर ले जाता है  और इसके कितनी रुपये मिलते हैं जानें.

दो वक्त की रोटी के लिए  40 किलो सामान लादकर रोज़ाना केदारनाथ की चढ़ाई कर रहा मजदूर, वायरल Video देख लोग भावुक
हर दिन 40 लीटर पानी लादकर केदारनाथ की चढ़ाई करता है मजदूर, Video वायरल

केदारनाथ की यात्रा शुरू होने के दौरान वहां काम करने वाले लोगों के लिए कमाई का बड़ा मौका होता है. ऐसे में वो कमाई का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते है. केदारनाथ की चढ़ाई से ऊपर धाम में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों को पहुंचाने के लिए कई मजदूर काम करते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो इस बात का पक्का सबूत दे रहा है. इस वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसमें एक नेपाली दिहाड़ी मजदूर रोजाना 40 किलो का बोझ उठाकर ऊपर केदारनाथ धाम जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को 30 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अब लोग इस मजदूर को देख भावुक हो रहे हैं.

40 किलो वजन लादकर रोजाना कर रहा चढ़ाई (Man trekking to Kedarnath with 40kg load )
इस मजदूर ने बताया कि वह इस काम के लिए 2,500 रुपये कमाता है.  केदारनाथ ट्रेक, जो अपनी ऊंचाई, ऊबड़-खाबड़ इलाके और बिगड़ते मौसम के लिए जाना जाता है, भारत में सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थ यात्रा मार्गों में से एक है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से बात करते हुए, उसने बताया कि सबसे ऊपर पानी की बोतल जैसी जरूरी चीजों की कीमत बहुत ज्यादा है, क्योंकि उन्हें ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में ले जाने में बहुत मेहनत लगती है. उसने बताया, ऊपर धाम के पास एक बोतल की कीमत 100 रुपये है. अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो, लोग इस पर उस मजदूर को दिल से सलाम कर रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों के किया दिल सलाम (Man trekking to Kedarnath viral video)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'वाह, इसे कहते हैं कड़ी मेहनत, दिल से सलाम, भगवान आपको आशीर्वाद दें. दूसरे यूजर ने लिखा है, '2500 रुपये तो बहुत कम है भाई की मेहनत के हिसाब से'. कई यूजर्स ने दिल और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उस व्यक्ति की कड़ी मेहनत के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. एक यूजर ने सुझाव दिया, 'ऊपर इतना ताजा पानी है, जो बिसलेरी से भी ज्यादा प्यूरीफाई है'. कई यूजर्स इस मजदूर की कड़ी मेहनत पर भावुक होकर इमोशनल इमोजी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पैंसों की मंडी ! यहां सामान नहीं पैसे खरीदने आते हैं लोग, बैग में भर-भर के ले जाते हैं नोटों की गड्डियां

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com