हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स शेर के बाड़े के अंदर घुस गया. कर्मचारियों ने मंगलवार को हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अफ्रीकी शेर (African Lion) के बाड़े वाले क्षेत्र के पत्थरों पर चल रहे एक शख्स को बचाया और पुलिस को सौंप दिया. एक बयान में कहा गया, "नेहरू जूलॉजिकल पार्क, हैदराबाद (Nehru Zoological Park in Hyderabad) में बाड़े में शेरों को छोड़ा जाता है, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र है. उस शख्स को चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बचाया और पकड़ लिया."
वायरल हो रहे इस वीडियो को एएनआई न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर बाड़े के अंदर खड़ा है और पत्थरों के ऊपर वहीं एक शख्स बैठा हुआ है, शेर उस शख्स को ही देख रहा है. ऐसा मंजर देखकर ही किसी के भी रोंए खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुछ देर बाद चिड़ियाघर का एक कर्मचारी आकर उस शख्स को बुलाकर वहां से ले जाता है.
देखें Video:
#WATCH | Telangana: A 31-year-old man who went close to an African lion moat area at Nehru Zoological Park in Hyderabad was rescued by the zoo authorities and handed over to police earlier today pic.twitter.com/Xo4G7gL7pN
— ANI (@ANI) November 23, 2021
चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करने के बाद शख्स को बहादुरपुरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. बयान में कहा गया है, "एक जांच में, यह पाया गया कि जिस शख्स को चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने पकड़ा था, उसकी पहचान 31 साल के जी साई कुमार के रूप में हुई है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं