विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2021

मुंह में धुआं रखकर छल्ले बना रहा था शख्स, तभी अचानक पड़ा जोरदार थप्पड़ - देखें Funny Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दुकान पर खड़े होकर शख्स धुएं से छल्ले (Man Making Rings By Putting Smoke In Mouth) बना रहा था, वहां एक शख्स खड़े होकर देख रहा था. तभी उसके मुंह पर जोरदार थप्पड़ आ लगा.

मुंह में धुआं रखकर छल्ले बना रहा था शख्स, तभी अचानक पड़ा जोरदार थप्पड़ - देखें Funny Video
मुंह से छल्ले बनाते देख रहा था शख्स, तभी गाल पर पड़ा जोरदार थप्पड़, IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आपने इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो देखे होगे, जहां लोग हुक्के के धुएं से मुंह से छल्ले बनाते हैं. वो धुएं के साथ कई मजेदार चीज करते हैं, जिनको देखकर मजा आ जाता है. एक दुकान पर खड़े होकर शख्स धुएं से छल्ले (Man Making Rings By Putting Smoke In Mouth) बना रहा था, वहां एक शख्स खड़े होकर देख रहा था. तभी उसके मुंह पर जोरदार थप्पड़ आ लगा. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हुक्का पार्लर में मुंह में धुआं भरता है और छल्ले बनाने की कोशिश करता है. तभी वहां मौजूद शख्स उसको गौर से देखने लगता है. जैसे ही वो धुआ निकालता है, तो सामने वाले को लगता है कि वो छल्ले निकालेगा. तभी वो उसके गाल पर थप्पड़ जड़कर भाग निकलता है. वो उसके ऊपर सामान फेंकने लगता है.

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने लिखा, 'जानबूझकर गलती से...'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 25 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 600 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को कई फनी फेसबुक पेज भी शेयर कर चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी और मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com