सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आपने इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो देखे होगे, जहां लोग हुक्के के धुएं से मुंह से छल्ले बनाते हैं. वो धुएं के साथ कई मजेदार चीज करते हैं, जिनको देखकर मजा आ जाता है. एक दुकान पर खड़े होकर शख्स धुएं से छल्ले (Man Making Rings By Putting Smoke In Mouth) बना रहा था, वहां एक शख्स खड़े होकर देख रहा था. तभी उसके मुंह पर जोरदार थप्पड़ आ लगा. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हुक्का पार्लर में मुंह में धुआं भरता है और छल्ले बनाने की कोशिश करता है. तभी वहां मौजूद शख्स उसको गौर से देखने लगता है. जैसे ही वो धुआ निकालता है, तो सामने वाले को लगता है कि वो छल्ले निकालेगा. तभी वो उसके गाल पर थप्पड़ जड़कर भाग निकलता है. वो उसके ऊपर सामान फेंकने लगता है.
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने लिखा, 'जानबूझकर गलती से...'
देखें Video:
Knowingly by Mistake pic.twitter.com/s4dxSduGCp
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 25, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 25 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 600 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को कई फनी फेसबुक पेज भी शेयर कर चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी और मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
So funny
— Rajeev Sharma (@RajeevS1959) February 25, 2021
Cool
— The Man behind the Mask (@OO7INVN) February 25, 2021
Epic
— Whos_ur_buddha (@shubhankarvrm) February 26, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं