कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें कोई चोज खाने का इतना मन करता है कि हम सोचते हैं कि बस किसी भी तरह से वह चीज हमें मिल जाए और हम उसे खा लें. और कई बार हमारा मन खाने का तो करता है लेकिन बनाने का नहीं. लेकिन, अगर बाहर भी वह चीज न मिले तो फिर हमें घर पर ही बनानी पड़ती है, ताकि हम खा सकें. लेकिन, एक शख्स ने अपने मन की सैंडविच खाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उसकी चर्चा हो रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स को लॉकडाउन (lockdown) के दौरान सैंडविच (sandwich) खाने का इतना ज्यादा मन किया कि वे सैंडविच लेने के लिए अपने हेलीकॉप्टर से 130 किमी दूर पहुंच गए. इस शख्स का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे उसने खुद इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो में डिलीवरी बॉय सैंडविच देने के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है. डिलीवरी बॉय वीडियो की तरफ देखते हुए थम्स अप का इशारा भी कर रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर तरफ इस शख्स की चर्चा हो रही है. वीडियो देखकर कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, कि जब बाकी लोगों के लिए लॉकडाउन है तो कुछ लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर सकती है.
बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब कोई शख्स अपने पसंद की चीज खाने के लिए इतनी दूर गया हो. इससे पहले भी बर्गर खाने के लिए एक शख्स लाखों रुपए खर्च कर चुका है. जिसके बाद उस शख्स ने भी सुर्खियां में जगह बना ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं