मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) जल्द ही एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के सर्वाइवल शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man Vs Wild) में दिखाई देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद रजनीकांत (Rajinikanth) ऐसी दूसरी महत्वपूर्ण भारतीय शख्सियत हैं जो 'मैन वर्सेज़ वाइल्ड' में नजर आएंगे. सर्वाइवल इंस्ट्रक्टर और पूर्व सैनिक बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर के जरिए बताया कि रजनीकांत शो में दिखाई देंगे. लेकिन जिस तरह उन्होंने रजनीकांत का परिचय कराया वो लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने उनको इतने ट्वीट किए कि उनको ट्वीट को डिलीट करना पड़ा और ठीक कर नया ट्वीट करना पड़ा.
Nandri Bear Grylls Thalaivaa...
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) January 29, 2020
Edited, from ‘Bollywood Superstar' to ‘Superstar'.
Better pic.twitter.com/EmgiqaqvtA
उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक एपिसोड करने के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत जी के साथ हम नजर आएंगे. भारत के पीएम के साथ लोगों का 3.6 बिलियन इंप्रेशन के साथ प्यार मिला. अब रजनीकांत हमें ज्वाइन करेंगे और हमारे नए शो #InToTheWildWithBearGrylls के साथ टीवी डेब्यू करेंगे.'' कई लोगों ने उनको बॉलीवुड सुपरस्टार कहने पर आपत्ति जताई तो उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट कर दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ सुपरस्टार लिखा.
रजनीकांत भी निकल पड़े PM Modi की राह पर, एडवेंचर की दुनिया में रखने जा रहे हैं कदम- देखें Video
ट्विटर पर लोगों ने उनको बॉलीवुड सुपरस्टार कहने पर ऐसे रिएक्शन्स दिए..
He is not Restricted to Bollywood cinema sir, He is the BIGGEST SUPERSTAR OF INDIA Basically Frm #Kollywood !!#ThalaivaonDiscovery pic.twitter.com/Jg6oWfykiP
— ONLINE RAJINI FANS (@thalaivar1994) January 29, 2020
But not Bollywood Super Star.. He is a Kollywood Super Star
— Dillibabu (@Dilliba10940960) January 29, 2020
रजनीकांत के साथ बीयर ग्रिल्स के विशेष एपिसोड की शूटिंग मंगलवार को कर्नाटक के मैसूर के आसपास के जंगलों में शुरू हुई. चेन्नई में पत्रकारों से अभिनेता ने कहा कि उन्हें बांदीपुर में शूटिंग के दौरान कांटों की वजह से खरोंचे आई हैं. एक वन अधिकारी ने बताया, ''रजनीकांत अपना संतुलन खो बैठे और उनका टखना मुड़ गया तथा हाथ पर कोहनी के नीचे मामूली खरोंचें आई हैं.'' उन्होंने कहा, ''अभिनेता अब ठीक हैं.'' इस बीच अभिनेता मैसूर से रवाना हो गए और मंगलवार देर शाम चेन्नई पहुंच गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं