विज्ञापन

VIDEO: DJ की गाड़ी पर मुंह से आग उगलने चला था शख्स, शादी में भौकाल बनाते-बनाते हुआ भयंकर हादसा

Viral Fire Stunt Video: वायरल हो रहे शादी से जुड़े इस दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ कर दिखाने की चाह में एक युवक ने खुद को ही आग में झोंक दिया.

VIDEO: DJ की गाड़ी पर मुंह से आग उगलने चला था शख्स, शादी में भौकाल बनाते-बनाते हुआ भयंकर हादसा
शादी में स्टंट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जानलेवा स्टंट

DJ Petrol Stunt Viral: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग दंग हैं. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ कर दिखाने की चाह में एक युवक ने खुद को ही आग में झोंक दिया. यह वीडियो ना सिर्फ हैरान करता है, बल्कि एक गहरी चेतावनी भी देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, शादी-ब्याह में भौकाल बनाने के चक्कर में कहीं ज़िंदगी से न खेल बैठो.

डीजे पर स्टंट वीडियो (wedding fire accident video)

यह वायरल क्लिप करीब 21 सेकंड की है, जिसमें एक DJ की गाड़ी के ऊपर कुछ युवक खड़े दिखते हैं. उनमें से एक शर्टलेस लड़का बोतल से पेट्रोल पीता नजर आता है, बाकी युवक उसके इस 'डेयरिंग' स्टंट का उत्साह बढ़ाते हैं. पास खड़ा एक शख्स उसे माचिस पकड़ाता है और इशारे से कहता है कि मुंह पोछ ले. जैसे ही लड़का पेट्रोल फूंककर माचिस जलाता है, पूरा माहौल बदल जाता है. आग बुझने की बजाय भयंकर तरीके से फैल जाती है. एक और युवक आग बुझाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. तेज़ लपटों के बीच सभी लड़के भागते हैं, वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

पेट्रोल पीकर आग का स्टंट (dangerous stunt at indian wedding)

इस वीडियो को ट्विटर/X यूजर @PalsSkit ने शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं, रोल जमाने के चक्कर में पोपट हो गया. वीडियो को अब तक 13 हजार से ज्यादा व्यूज़ और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. लोग कमेंट्स में अपनी राय खुलकर रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गजब का छपरी है. दूसरे यूजर ने लिखा, खुद भी जाता, बाकी सबको भी ले जाता. तीसरे यूजर ने लिखा, Action ka Reaction मिल गया.

शादी में आग का हादसा (wedding viral videos)

लेकिन मज़ाक से हटकर सोचें, तो ये वीडियो एक सीरियस मैसेज भी देता है. स्टंट करने की अंधी होड़ में ज़िंदगी से खिलवाड़ क्यों? ऐसे हादसे महज कुछ लाइक्स, व्यूज़ और इंटरनेट पर रोल बनाने के लिए होते हैं, लेकिन इसकी कीमत जान से भी ज्यादा हो सकती है. इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि यह कहां और कब का है, लेकिन जो भी हो, यह सबक जरूर देता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com