विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए लड़के ने बॉलीवुड की फिल्मों को भी किया फेल, 6500 km की बनाई ड्राइंग

अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए एक लड़के कुछ इस तरह अपने प्यार का इजहार किया कि, देखने वाले बस देखते ही रह गए. लोग कह रहे हैं कि, अब कुछ भी हो जाये गर्लफ्रेंड इस लड़के के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाएगी.

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए लड़के ने बॉलीवुड की फिल्मों को भी किया फेल, 6500 km की बनाई ड्राइंग
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए लड़के ने तय किया 6,500 किमी का सफर, लोगों ने कहा- क्या उसने हां कहा

GPS Drawing To Propose Girlfriend: हर कोई अपने प्यार को खुश करने और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. लड़का हो या लड़की दोनों ही अपने समवन को खुश करने या फिर सरप्राइज करने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, फिर चाहे बात कही घुमाने की हो या फिर किसी महंगे गिफ्ट की, जो आपके प्यार का दिल सके. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़के ने अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह किया कि, लोग देखते ही रह गए. पोस्ट देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, अब कुछ भी हो जाये गर्लफ्रेंड इस लड़के के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाएगी. आप भी देख लीजिए कि, आखिर शख्स ने ऐसा किया क्या.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में आपको एक Map दिखाई दे रहा होगा, जिसमें लिखा नजर आ रहा है, 'मैरी मी.' पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ये कहानी है Yasushi Takahashi, जिसने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए GPS ट्रैकर से 6,500 किमी की ड्राइंग बनाने के लिए पूरे जापान की यात्रा की. खास बात ये है कि, इसे दुनिया का सबसे बड़ा GPS ड्राइंग बताया जा रहा है.'

पोस्ट में दिख रहे नक्शे पर आपको 'मैरी मी' लिखा दिखाई दे रहा होगा. इसके साथ ही एक हार्ट भी बनाया गया है. इमेज को देखकर अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि, प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए लड़के ने अच्छी खासी मेहनत की है. इस पोस्ट को इसी साल 10 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 59 हजार से ज्यादा लोग पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है वो अंग्रेजी पढ़ लेती होगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लेकिन अंगूठी कहां है.'
 

ये भी देखें- कृति सेनन, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स का Day Out पर निकले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GPS, GPS ट्रैकर से ड्रॉइंग, Girlfriend Ko Kaise Propose Karien, Unique Way To Propose Girlfriend, Viral, Kaisie Impress Hogi Girlfriend, GPS ट्रैकर से लिखा मैरी मी, Unique Proposal Idea, Map Image Goes Viral, GPS Drawing To Propose Girlfriend, प्रपोजल का तरीका, नक्शे की तस्वीर, गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का तरीका, Amazing Video, Trending Video, Heart Touching Video, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com