Man Vandalizes Train Coach In Viral Video: भारतीय रेलवे विभाग पिछले काफी दिनों से रेल दुर्घटनाओं की वजह से खबरों में बना हुआ है. बीते कुछ समय में ट्रेन के बेपटरी होने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है. एक बार फिर भारतीय रेलवे व्यवस्था सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, इस बार किसी दुर्घटना नहीं बल्कि एक यात्री के अजीबो-गरीब हरकतों ने सबका ध्यान खींचा है. घटना का वीडियो एक्स सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक यात्री ट्रेन के एक डिब्बे के कंपार्टमेंट में तोड़-फोड़ मचाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा और बहस की शुरुआत हो गई है.
ट्रेन में तोड़-फोड़
एक्स पर मिस्टर सिन्हा नाम के अकाउंट से चलती ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो ट्रेन के किसी डिब्बे के एक कंपार्टमेंट का है, जिसमें एक शख्स तोड़-फोड़ करता नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहे ट्रेन के उस कंपार्टमेंट में कोई और यात्री दिखाई नहीं दे रहा है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स सबसे पहले ट्रेन में बैठने वाली सीट के साथ छेड़छाड़ करता नजर आता है. नीले सीट कवर को उखाड़ने के बाद सामान रखने वाले ऊपरी हिस्से से एक पतली सी शीट उठाकर खिड़की से बाहर फेंक देता है. मिस्टर सिन्हा नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों के भीतर लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों एक्स यूजर्स इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
The same person will be seen speaking to any YouTuber and abusing the govt, claiming that the railway is in bad condition.
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 31, 2024
(Location & Time : Unknown) pic.twitter.com/uxJv2o74EP
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ट्रेन में तोड़-फोड़ मचाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा और बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है. कमेंट सेक्शन में दी जा रही प्रतिक्रियाओं के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है और उसका नाम मो. समीर बताया जा रहा है. कई लोग वीडियो पर आपत्ति जताते हुए ट्रेन में तोड़-फोड़ कर रहे युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. महज कुछ घंटों के भीतर ही एक्स पर इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 6 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 2 हजार से ज्यादा बार इसे रिपोस्ट किया गया है.
ये भी देखें:-पेट्रोल पंप पर आग सेंकते नजर आए लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं