
लंदन की एक सड़क पर एक शख्स बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'ये जो हल्का हल्का सुरूर है' गा रहा था, जिसमें कोई और नहीं बल्कि खुद जसपिंदर नरूला भी उसके साथ गाते हुए नज़र आईं. इस शानदार पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. @vish.music द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट का दिल खुश कर दिया है. वीडियो की शुरुआत दोनों के इस मशहूर ट्रैक को गाने से होती है. विश जहां शुरुआती बोलों से गाने की शुरुआत करते हैं, वहीं जसपिंदर इसे सहजता से आगे बढ़ाती हैं.
यह वीडियो कानों सुकून देने वाला है, आंखों के लिए आनंददायक है, और हम शर्त लगाते हैं कि इन दोनों का संयोजन आपके चेहरे पर स्माइल ला देगा. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस क्लिप को देखकर हैरान हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "वह अद्भुत है! आप भाग्यशाली हैं कि आपको वह मिल गई," जबकि दूसरे ने कहा, "यह मेरे पसंदीदा गीतों में से एक है, और इसे एकमात्र जसपिंदर नरूला से सुनना... अद्भुत है."
देखें Video:
एक यूजर ने कहा, "उन्होंने बहुत सहजता से गाया. काश हम उन्हें और अधिक बार गाते हुए देख पाते. सुंदर, प्रतिभाशाली जसपिंदर जी." ये जो हल्का हल्का सुरूर है एक इमोशनल सूफी ट्रैक है, जिसे पिछले कुछ सालों में कई बार लोकप्रिय रूप से गाया गया है. जसपिंदर नरूला के पास भी इस गाने का अपना वर्जन है. वायरल वीडियो ने वाकई सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों की पुरानी यादें ताज़ा कर दीं हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं