विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

लंदन की सड़क पर बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ने गाया गाना, वीडियो वायरल

भारत की यह मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह, सोनू निगम, सुदेश भोसले और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे टॉप सिंगर्स संग गाने गा चुकी हैं.  

लंदन की सड़क पर बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर ने गाया गाना, वीडियो  वायरल
लंदन की सड़क पर इस इंडियन सिंगर ने गाया गाना
नई दिल्ली:

भारत के कई टैलेंटेड लोग देश के बाहर भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें कोई विदेशों की सड़कों पर गाता दिख रहा है, तो कई डांस का टैलेंट दिखा रहा है, लेकिन अब जो वीडियो हमारे हाथ लगा है, वो इन सब वीडियो से थोड़ा अलग और सरप्राइजिंग है. यह वीडियो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन से आया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके लिए यह यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि इसमें इतनी बड़ी सिंगर कैसे लंदन की सड़क पर खुलेआम गा रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अंजान शख्स मशहूर सिंगर ने गाया गाना (Jaspinder Narula Singing Video)

इस वीडियो को विशू म्यूजिक नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'पद्मश्री जसपिंदर नरूला ने ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन में मेरे साथ गाना गाया, मेरे लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं है'. आप देखेंगे कि वीडियो में एक नौजवान लंदन की सड़क पर अपना माइक लेकर खड़ा है और जसपिंदर नरूला हिंदी फिल्म हीरो का सॉन्ग लंबी जुदाई गा रही हैं. 

जशपिंदर ने गाए ये गाने

जसपिंदर नरूला भारत की जानी-मानी सिंगर हैं. जसपिंदर ने अंखियों से गोली मारे, तेरे प्यार मे मैं मर जावा, तेरा रंग बल्ले-बल्ले जैसे हिट सॉन्ग गाए हैं. जसपिंदर ने सुखविंदर सिंह, सोनू निगम, सुदेश भोसले और अभिजीत भट्टाचार्य जैसे टॉप सिंगर संग एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com