![शख्स ने मधुर आवाज़ में ऐसे गाया सोनू निगम का सूना सूना सॉन्ग, वायरल हो गया Video, सुनकर खुद सिंगर ने तारीफ में कही ये बात शख्स ने मधुर आवाज़ में ऐसे गाया सोनू निगम का सूना सूना सॉन्ग, वायरल हो गया Video, सुनकर खुद सिंगर ने तारीफ में कही ये बात](https://c.ndtvimg.com/2024-12/omj241qg_man-sings-emotional-track-soona-soona_625x300_04_December_24.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
सोशल मीडिया पर टैलेंट की भरमार है और ये ऐसी जगह है जहां हर किसी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. ऐसे ही तमिलनाडु के एक शख्स ने सोनू निगम के 2008 के हिट गाने सूना सूना की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति से इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है.
चिन्नू सेंथमिलन, जो खुद को एक संगीतकार बताते हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने अपनी भावपूर्ण आवाज में इमोशनल ट्रैक प्रस्तुत किया.
देखें Video:
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे अबतक लगभग 2 मिलियन बार देखा जा चुका है. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि मशहूर हस्तियां और सोशल मीडिया यूजर्स भी उसकी तारीफ कर रहे हैं. तारीफ करने वालों में कोई और नहीं बल्कि खुद सोनू निगम थे, जिन्होंने एक कमेंट के साथ प्रतिक्रिया ज़ाहिर की और लिखा: "क्या बात!"
बता दें कि सूना सूना सोनू निगम के एल्बम क्लासिकली माइल्ड का हिस्सा है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं