'बेटे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी बहन', शख्स ने PHOTO शेयर कर रेलवे से इस तरह की शिकायत

एक्स यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, उसकी बहन के पास चलती ट्रेन से कूदने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था, क्योंकि उसका बच्चा स्टेशन पर ही छूट गया था.

'बेटे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी बहन', शख्स ने PHOTO शेयर कर रेलवे से इस तरह की शिकायत

इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर की एक भयावह तस्वीर वायरल हो रही है. X (पहले ट्विटर) पर वायरल इस पोस्ट में यूजर ने बताया कि, उसकी बहन के पास चलती ट्रेन से कूदने के अलावा कोई और ऑप्शन मौजूद नहीं था, क्योंकि उसका बच्चा स्टेशन पर ही छूट गया था. पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर कर शख्स ने मदद मांगी. एक्स यूजर ने बताया कि, ये सब 3 AC कोच में यात्रा करने के दौरान हुआ. मदद मांगते हुए शख्स ने एंट्री गेट के पास की तस्वीर भी शेयर की है और बताया कि, लोगों की भारी भीड़ की वजह से मेरी बहन का ट्रेन में चढ़ना तक मुश्किल हो गया था और जब वो अंदर आई तो उसका बच्चा स्टेशन पर ही रह गया. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

X पर यह पोस्ट रचित जैन नाम के यूजर ने शेयर किया गया. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, 'मेरी बहन के पास अपने बच्चे को वापस लाने के लिए चलती ट्रेन से उतरकर अपनी जान को जोखिम में डालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था, जिसके कारण उसे चोटें भी आईं हैं. ये चिंताजनक है कि आरामदायक यात्रा के लिए पैसे देने वाले यात्रियों को ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच न होना भी शामिल है. ये साफ है कि बिना टिकट वाले अनाधिकृत यात्री भी ट्रेन के भीतर थे, जिससे स्थिति बिगड़ गई. ऐसी स्थिति को तुरंत हल करने के लिए कृपया रेलवे पुलिस या टिकट चेकर को भेजें. सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी है.'

13 अप्रैल को शेयर किए गए इस पोस्ट को 9 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ये वो चीज है, जिसे रेलवे ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. AC और स्लीपर कोच में अनारक्षित लोगों द्वारा भीड़भाड़ की कई शिकायतें सामने आती हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पिछले महीने ही हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ..हमें ट्रेन से बाहर जाने की जगह नहीं मिली.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रेल मंत्रालय को इस ओर ध्यान देना चाहिए.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ट्रेनों में थर्ड एसी कोच भी जनरल डिब्बे के समान बनता जा रहा है.'

ये भी देखें- Gadgets 360 With Technical Guruji- इस हफ्ते की खास Tech Tip

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com