किसी काम के लिए जाते समय लोग जल्दबाजी में अपने हेलमेट को भूल जाते हैं, यह कोई असामान्य बात नहीं है. क्योंकि अक्सर लोगों के साथ ऐसा हो जाता है. लेकिन, हेलमेट भूलने वाला हर कोई पुलिस का ध्यान आकर्षित नहीं करता और फिर ट्विटर पर एक दिलचस्प बातचीत की वजह बन जाता है.
यह सब तब शुरू हुआ जब ट्विटर यूजर मेल्विन चेरियन ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर अपनी एक फोटो शेयर की. हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई तस्वीर में वह बिना हेलमेट के बाइक पर बैठा नजर आ रहा है.
Sure 😀.
— पुणे शहर पोलीस (@PuneCityPolice) December 7, 2022
P.S: A black helmet will go very well with that nice black jacket though. #WearAHelmet https://t.co/7klwKw6TR2
उसने लिखा, “धन्यवाद @PuneCityPolice. मैं अच्छा दिखता हूं. हालांकि चालान का भुगतान करूंगा.” पुणे पुलिस ने पोस्ट पर ध्यान दिया और लिखा, “ज़रूर. P.S: हालांकि उस अच्छी काली जैकेट के साथ एक काला हेलमेट बहुत अच्छा लगेगा. ##WearAHelmet."
@PuneCityPolice challan paid, and I promise to buy a nice black helmet as you suggested. 😁
— Melvin Cherian (@CherianMelvin) December 8, 2022
Media houses have made me famous though. I got some 5-6 clients since yesterday as the media was gracious enough to address me as a Fitness Entrepreneur. https://t.co/UOYV5nyk3n pic.twitter.com/FyOcHHss4a
चेरियन ने ट्वीट का जवाब "यस सर" के साथ दिया. बाद में उन्होंने अपने चालान भुगतान का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने एक अच्छा हेलमेट खरीदने का भी वादा किया.
जबकि कई लोगों ने लिखा कि बातचीत कैसे विनम्र थी, अन्य लोगों ने लिखा की, कि कैसे लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर अधिक जुर्माना लगाना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं