मां अपने बच्चों को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती है. बच्चों के लिए मां कुछ भी कर सकती है. सोशल मीडिया पर भी अक्सर हमें मां से जुड़ी बहुत सी ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जो हमारे दिल को छू लेती हैं. मां के प्यार की कोई सीमा नहीं होती. एक मां हमेशा सबसे पहले अपने बच्चों और अपने परिवार के बारे में सोचती है. और उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है और मुश्किल से मुश्किल काम करने की भी हिम्मत रखती है.
फिलहाल, ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ भी हुआ. जब वो एक मीटिंग में था और उसे उसकी मां से एक प्यारा सा मैसेज मिला. जिसका एक स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो आपको भी जरूर देखना चाहिए. इस पोस्ट को ऋषिक सूरी नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्ट में ऋषिक की मां के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट दिखाया गया है. वह एक मीटिंग के बीच में था और उसे अपनी मां से "आई लव यू" टेक्स्ट मिला.
love my mother so much : ) pic.twitter.com/eqt0uHolPo
— Rishik Suri (@RishikSuri) April 12, 2023
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं." पोस्ट पर लोग अपने ढेरों प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "वह लंबी और स्वस्थ समृद्ध जिंदगी जिएं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कितना कीमती है."
देखें: मध्य प्रदेश के मंत्री ने छात्रों के साथ खेली कबड्डी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं