
सोशल मीडिया पर ना सिर्फ इन्फ्लुएंसर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर अपना टैलेंट भी दिखा रहे हैं. स्टंट और एक्शन करने वाले इन्फ्लुएंसर्स अपने हुनर को फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपने कई रील ऐसी देखी होंगी, जिसमें स्टंट और एक्शन के साथ-साथ आंखों को चौंका देने वाले करतब शामिल हैं. रील की दुनिया में रोजाना ऐसे हजारों वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक ऐसा ही चौंकाने वाला करतब देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी सांसें अटक सकती हैं. इस वीडियो को देखने से पहले अपना दिल जरूर थाम लेना.
गिलास और मटके से किया शॉकिंग करतब (Glass and Pot Shocking Stunt Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे के एक नौजवान ने सिर पर कांच के 10 से 12 गिलास रख उसके ऊपर एक मिट्टी का मटका रखा हुआ है. इन सभी गिलास में पानी भरा हुआ. इस नौजवान ने बड़ी ही खूबसूरती से इस करतब को किया है, हालांकि यह करतब किसी के लिए भी इतना आसान नहीं है, जितना यह दिख रहा है. इस करतब में जरा सी भी चूक होने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है. यही कारण है कि लोग इस नौजवान के हौसले को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर इसे शेयर कर रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने नौजवान के टैलेंट पर ठोकी तालियां ( Man Stunt with Glass and Pot )
नौजवान के इस करतब वाले वीडियो पर अब तक 4 लाख 72 हजार 072 लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, लोग इस लड़के की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं आपकी कला को नमन करता हूं भाई'. दूसरा यूजर लिखता है, 'इसे देखने के बाद तो मेरे खुद के पैर कांप गये'. तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई आपकी जितनी तारीफ करो, उतनी कम है बहुत सुंदर'. चौथा यूजर लिखता है, 'अद्भुत भाई, यह वाकई में बहुत चैलेंजिंग है. बता दें, प्रवीन नामक यह नौजवान अपना यह टैलेंट कई टीवी शो में भी दिखा चुका है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं