
Python Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी बाइक के इंजन से एक विशालकाय अजगर को खींचकर बाहर निकालता नजर आ रहा है. यह दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि जिसने भी देखा, वह हैरान रह गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर लोग इसे देखकर दंग हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक को एक जगह पर रोककर उसके इंजन के पास झांक रहा है. कुछ ही पलों में वह इंजन के अंदर हाथ डालता है और एक लंबे अजगर को धीरे-धीरे खींचकर बाहर निकालता है.
पहिए के बीच फंसा अजगर (python in bike viral video)
अजगर बाइक के अंदर कैसे पहुंचा, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक काफी देर तक पार्किंग में खड़ी रही होगी और सांप (viral snake rescue video) ने उसे अपने छिपने की जगह बना लिया होगा. यह घटना कहां की है, इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें (man pulls python from engine)
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने युवक की हिम्मत की सराहना की है, वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि 'ऐसे हालात में तो जान ही निकल जाए.' कुछ लोगों ने मजाक में लिखा, 'अब बाइक चालू करने से पहले बोनट जरूर चेक करें.' सांपों (shocking python bike news) का इंजन, कार या बाइक के अंदर छिप जाना कोई नया मामला नहीं है. ठंडी जगह और अंधेरे में रहने के कारण अक्सर सांप ऐसी जगहों पर चले जाते हैं, खासकर मानसून या गर्मी के मौसम में, इसीलिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे लंबे समय तक खड़ी गाड़ियों को स्टार्ट करने से पहले एक बार चेक जरूर करें.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं