सांप (Snake) और एक शख्स का वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वास्तव में क्या हो रहा है, इस बारे में किसी को भी कोई अंदाजा नहीं है. लेकिन लोग यह कह रहे हैं कि इस शख्स की जगह और कोई जगह नहीं लेना चाहेगा. वीडियो में एक शख्स स्लोप के पास खड़ा है और पानी में तैर रहे सांप को पकड़कर स्लोप पर रखने की कोशिश कर रहा है. तभी एक अजगर फिसलता हुआ आ जाता है और शख्स डरकर पानी में कूद जाता है. इस वीडियो को देखकर काफी डर (Shocking Video) गए हैं.
20 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की एक स्लोप है, जहां एक शख्स खड़ा हुआ है. उसके बगल में एक सांप है जो पानी में जाने की कोशिश करता है. जैसे ही वो पानी में जाता है तो शख्स उसको पानी से निकालकर स्लोप पर रख देता है. तभी ऊपर से एक बड़ा से अजगर फिसलते हुए आता है. शख्स उसको देखकर घबरा जाता है और पानी में कूद जाता है. वो दोनों से बचने की खूब कोशिश करता है.
देखें Video:
WTF is going on here pic.twitter.com/bWy1ro8833
— The Unexplained (@Unexplained) September 24, 2020
'The Unexplained' नाम के यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके अब तक 3.5 लाख व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. साथ में कैप्शन में लिखा है, 'सांप से कभी पंगा नहीं लेना चाहिए.'
ट्विटर पर यूजर्स को यह वीडियो काफी शॉकिंग लगा. उन्होंने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
OMG!! I was not expecting that. I hate snakes.
— Julie (@Mississippiluv2) September 24, 2020
he thought this snake was scary, the heart stop of seeing the second one must've been supernatural pic.twitter.com/VPFfw0ZcwN
— chris (@C_Riv22) September 24, 2020
WHAT IS HAPPENING HERE https://t.co/B6itECA0IC
— Apocalyptic Hokage (@pretzybrett) September 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं