विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

EMPTY में से कुछ भी हटाओ, वो EMPTY ही रहेगा, देखें मजेदार वीडियो

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कुछ न कुछ मजेदार वायरल होता रहता है. कुछ इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

EMPTY  में से कुछ भी हटाओ, वो EMPTY ही रहेगा, देखें मजेदार वीडियो

खाली को अंग्रेजी में EMPTY कहा जाता है. इसी स्पेलिंग को लेकर एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देखेंगे कि EMPTY शब्द से अगर एक-एक कर हम सारे लैटर्स हटा दें तो भी उसका उच्चारण में फर्क नहीं आता है. हालांकि, इस वीडियो को शेयर कर इस यूजर ने अपनी व्यथा बताई और कहा कि मेरा बैंक अकाउंट भी ठीक इसी तरह से EMPTY है. जिस पर नेटीजंस खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो.

Empty तो empty ही रहेगा
ट्विटर पर Tansu YEĞEN नाम के यूजर ने इस वायरल टिक टॉक वीडियो को शेयर किया और इसे पोस्ट कर लिखा 'अभी मेरा बैंक खाता...' 36 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बोर्ड पर खाली यानी की Empty की स्पेलिंग लिखता है. इसके बाद वह इसमें से E को हटा देता है, तो भी यह MPTY ही पढ़ने में आता है, जिसका उच्चारण भी पहले की तरह ही रहता है. इसके बाद वह आखरी शब्द y को हटाता है तो भी EMPT पढ़ने में आता है और उच्चारण भी वही. अगर वह तीन लैटर भी हटा देता है तो MT बचते हैं, जिसका प्रोनाउंसिएशन भी पहले जैसा ही है. और जब वह पूरे बोर्ड को ही साफ कर देता है तो यह Empty यानि की खाली ही रह जाता है.

नेटीजंस ने किए मजेदार कमेंट 
ट्विटर पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक 1.89 लाख लोग इसे देख चुके हैं. वहीं, यूजर्स इस पर खूब सारे फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'बात तो बिल्कुल सही है.' एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा 'हा हा हा यह एकदम सही बात बोली है' एक अन्य यूजर ने इस पर लिखा कि 'अगर बैंक अकाउंट खाली है तो मुझे इसका नॉमिनी बना दो.' एक शख्स ने लिखा कि 'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com