शेर और तेंदुए के शावकों (Lion and Leopard Cubs) के साथ खेलते एक शख्स के वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. इंस्टाग्राम यूजर yara_goryanskiy द्वारा शेयर की गई क्लिप में एक शख्स को घर में, छोटी जंगली बिल्लियों को प्यार से सहलाते और दुलारते हुए दिखाया गया है, जिसमें वे एक सोफे पर उसके साथ बैठी हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आराम से बैठा हुआ है और उसके बगल में एक शेर का बच्चा बैठा हुआ है और वो बार-बार उसे दुलार कर रहा है. वीडियो में एक तेंदुआ शावक भी नज़र आ रहा है. Yara_goryanskiy, जिसका इंस्टाग्राम कलेक्शन विभिन्न बड़ी बिल्लियों के साथ प्यार करते और बातचीत की श्रृंखला का दावा करता है, उसने पोस्ट को #lion और #leopard जैसे हैशटैग के साथ टैग किया, जिसने क्लिप पर लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा.
देखें Video:
जहां इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं, वहीं इसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. कई दर्शकों ने बताया है कि, दिल छू लेने नज़ारे के बावजूद, इस तरह की बातचीत जानवरों के सर्वोत्तम हित में नहीं है. लोगों का कहना है कि ये जंगली जीव स्वाभाविक रूप से अपने प्राकृतिक आवासों में रहते हैं, मानव घर की सीमा के भीतर नहीं, ये लोगों को देखने में तो प्यारे और अच्छे लग सकते हैं, लेकिन शावकों की भलाई के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है, कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं