
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद लोग काफी नाराज़ हैं. वीडियो कंटेंट क्रिएटर विवेद जादू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स बाइक चलाते हुए पट्टे से बंधे एक कुत्ते को टहलाते हुए नज़र आ रहा है. वीडियो के वायरल होते ही लोग काफी भड़क उठे और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देने लगे. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कैसे बगल से जा रहे एक स्कूटी सवार शख्स ने फिर कुत्ते को बचाया और वीडियो में आगे आप देखिए फिर क्या हुआ ?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक पर दो लोग बैठकर जा रहे हैं. पीछे बैठे एक शख्स ने अपने हाथ में पट्टे से बंधा एक कुत्ता भी पकड़ रखा है और चलती हुई बाइक के साथ-साथ कुत्ता भी दौड़ लगा रहा है. इस दौरान वीडियो को विवेक जादू ने रिकॉर्ड किया था, जब वह अपनी कार में बैठे थे. बाइक पर जा रहे शख्स से वो बात करने ही वाले थे कि तभी एक स्कूटी सवार उनके पास रुका और उसने कुत्ते को अपनी स्कूटी पर बैठा लिया. स्कूटी सवार को कुत्ते का ऐसे बाइक के साथ दौड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
देखें Video:
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "मैं स्थिति में हस्तक्षेप करने से पहले सबूत इकट्ठा कर रहा था, लेकिन एक पल के भीतर यह अंकल कहीं से आए और वह किया जो मैं करने वाला था) यह वास्तव में मेरे लिए निराश करने वाला क्षण था."
जहां यूजर्स ने इस व्यवहार को कुत्ते के प्रति अमानवीय बताया, वहीं अन्य लोगों ने उसका बचाव करने वाले शख्स की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "उसे इस तरह दौड़ते हुए देखना वास्तव में मेरी भावनाओं को बहुत आहत करता है... भगवान का शुक्र है कि आखिरकार फरिश्ते उसके लिए आ गए."
सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं