विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

शख्स ने एक मिनट में पुरानी साड़ी से बना डाली रस्सी, फिर बेच डाली 50 रुपये में, Video में देखें गजब का जुगाड़

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गजब के जुगाड़ (Jugaad) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. शख्स ने पुरानी साड़ी से रस्सी (Man Made Rope With Old Saree) बना डाली. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी शेयर किया जा रहा है.

शख्स ने एक मिनट में पुरानी साड़ी से बना डाली रस्सी, फिर बेच डाली 50 रुपये में, Video में देखें गजब का जुगाड़
शख्स ने एक मिनट में पुरानी साड़ी से बना डाली रस्सी, बेच डाली 50 रुपये में - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गजब के जुगाड़ (Jugaad) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. आपने इंटरनेट पर कई ऐसे जुगाड़ू वीडियो देखे होंगे, जहां लोग पुराने सामान से कुछ नई खोज कर देते हैं. यहां शख्स ने पुरानी साड़ी से रस्सी (Man Made Rope With Old Saree) बना डाली. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है.

करीब दो मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शख्स साड़ी को चार हिस्सों में फाड़ता है और फिर बाइक पर लगी घुमाने वाली मशीन में लगा देता है. उसके बाद एक शख्स मशीन को घुमाता है और दूसरा साड़ी का दूसरा कोना पकड़कर दूर खड़ा हो जाता है. जैसे ही शख्स मशीन घुमाता है तो साड़ी रस्सी में तबदील होने लगती है. फिर वो फाड़ी हुई साड़ी के हिस्सों को उसमें जोड़ता है और उसी के साथ वो भी रस्सी बनने लगती है. करीब एक मिनट तक घुमाने के बाद साड़ी रस्सी बन जाती है. जिसको वो मार्केट में 50 रुपये में बेच देता है.

दीपांशू काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '1 मिनट के अंदर, पुरानी साड़ी को रस्सी में रीसाइकल कर दिया सिर्फ 50रु में. रीसाइकल, ग्रामीण उद्यमिता और इनोवेशन की अनोखी मिसाल.'

देखें Video:

इस वीडियो को आईपीएस ने 9 मार्च को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके अब तक 86 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सैकड़ों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. लोगों को यह वीडियो शानदार लग रहा है. देखिए लोगों ने कैसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com