
Bijli girne ka viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बारिश के दौरान बाइक पर बैठकर मजाक करता है और तुरंत ही प्रकृति की प्रतिक्रिया मिलती है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह दिखाता है कि कभी-कभी मजाक भी हकीकत बन सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने दोस्त के साथ बारिश में बाइक पर बैठा है और कैमरे के सामने कहता है, "भगवान! आप तो बस लड़कियों की वीडियो में ही बिजली गिराते हो." जैसे ही वह यह कहता है, तुरंत ही आसमान में तेज बिजली चमकती है और बादल गरजने लगते हैं. यह दृश्य कैमरे में कैद हो जाता है और युवक डर के मारे चीख पड़ता है.
यहां देखें वीडियो
कुदरत ने दे दिया सरप्राइज (man captured Lightning video)
यह अप्रत्याशित घटना वीडियो में रिकॉर्ड हो जाती है, जिससे युवक बेहद खुश हो जाता है और लोग इसे भगवान की प्रतिक्रिया मानने लगते हैं. यह वीडियो (Man Cracked Joke on Lightening) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा, "भगवान बोले- और कुछ कहना है?" तो किसी ने कहा, "लगता है थॉर उसे देख रहा था." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई और कुछ भी मांग लेता."
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका (Man shot real time Lightning moment in camera)
यह वीडियो न केवल एक मजेदार मोमेंट साबित हुआ, बल्कि लोगों में आश्चर्य भी जगा गया कि मजाक भी कभी इतने असली अंदाज़ में सच हो सकता है. यह वीडियो न केवल मनोरंजन का स्रोत बना है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कभी-कभी हमारी कही गई बातें तुरंत ही हकीकत में बदल सकती हैं. यह घटना लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि प्रकृति के साथ मजाक करना हमेशा सुरक्षित नहीं होता.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं