विज्ञापन

शख्स ने 'फावड़े' से ही कर डाला अपनी जींस पर प्रेस, लोगों ने कहा- वाह क्या जुगाड़ है, देखें वायरल Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फावड़े की मदद से अपनी जींस पर प्रेस कर रहा है.

शख्स ने 'फावड़े' से ही कर डाला अपनी जींस पर प्रेस, लोगों ने कहा- वाह क्या जुगाड़ है, देखें वायरल Video
शख्स ने फावड़े से कर दी अपनी जींस पर प्रेस, वीडियो वायरल

आज हमारे पास ऐसे उपकरण हैं, जिन्होंने हमारे बहुत सारे कार्यों को आसान बना दिया है, लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो जुगाड़ से अपना काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कपड़ों पर प्रेस करता हुआ नजर आ रहा है.

प्रेस के बारे में पढ़ते ही आप ये सोच रहे होंगे कि शख्स नॉर्मल प्रेस का इस्तेमाल कर रहा होगा, लेकिन आपको बता दें, ऐसा बिल्कुल नहीं है. शख्स जिस जुगाड़ के साथ प्रेस कर रहा है उसमें बहुत बड़ा रिस्क भी है.

देखें Video:
 

वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि एक शख्स अपनी जींस की पैंट पर प्रेस कर रहा है, लेकिन वह कोई नॉर्मल प्रेस नहीं है. दरअसल शख्स ने एक फावड़े का इस्तेमाल किया है, जिसके ऊपर जलते हुए कोयले रखे हैं और फावड़े के हैंडल को पकड़कर आराम से प्रेस कर रहा है. हालांकि देखना में जितना सरल लग रहा है, उतना सरल है नहीं, लेकिन मानना पड़ेगा कि शख्स ने प्रेस करने का अनोखा जुगाड़ खोजा है. वहीं वीडियो को देखकर आप जान पाएंगे कि ये जुगाड़ अनोखा तो है ही, लेकिन खतरे से खाली नहीं है. जरा सी चूक कपड़े को भी जला सकती है और शख्स के हाथ को भी. बता दें, वीडियो भारत के बाहर का है.

जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें, आज भी पुराने तरीके का इस्तेमाल कर कपड़ों पर प्रेस की जाती है, जिसमें लोहे की प्रेस के अंदर जलता हुआ कोयला डाला जाता है. हालांकि समय के बदलने के साथ- साथ लोग इलेक्ट्रिकल प्रेस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इससे कपड़े आसानी से प्रेस हो जाते हैं.

वायरल हुआ ये वीडियो अब तक 333,678 से ज्यादा लोगों की ओर से पसंद किया जा चुका है. इसी के साथ लोगों ने काफी फनी रिएक्शन दिए हैं. ये यूजर ने लिखा, कि कमाल की क्रिएटिविटी है. एक अन्य.ने लिखा, इससे पहले ऐसा जुगाड़ नहीं देखा था, भाई को सलाम है. वहीं यूजर ने कहा कि ये काफी रिस्की है.

ये Video भी देखें:






 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com