फेसबुक (Facebook) आज हर किसी की जरूरत और हर किसी के लिए जरूरी बन चुका है. एक दिन अगर कोई फेसबुक ने देखे तो उसका दिन पूरा नहीं होता. लोगों को फेसबुक पर ऑनलाइन रहने की बुरी आदत भी पड़ गई है. फिर चाहे वो कहीं रास्ते में हों या घर पर, काम कर रहे हों या खाली बैठे हों, फेसबुक तो देखना ही है. ऐसे में एक भारतीय-अमेरिकी (Indian-American Businessman) कारोबारी ने अपने यहां एक महिला को सिर्फ इसलिए नौकरी पर रखा है, ताकि वो काम के बीच फेसबुक खोलने पर थप्पड़ मारे. सुनकर हर किसी को ये अजीब लगेगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. जिसके बाद इस पर एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस कारोबारी का नाम मनीष सेठी (Manish Sethi) है और थप्पड़ मारने का काम करने वाली महिला का नाम कारा (Kara). मनीष सेठी का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली महिला जब भी उनके साथ होती है तो उनका काम अच्छा होता है. सेठी के मुताबिक, आम दिनों में उनके काम की प्रोडक्टिविटी 35-40 प्रतिशत के आस पास होती थी, लेकिन जब थप्पड़ मारने वाली महिला कारा उनके पास होती तो यह 98 फीसद तक चली जाती. थप्पड़ मारने वाली महिला कारा को एक 8 डॉलर प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलती थी.
🔥🔥
— Elon Musk (@elonmusk) November 10, 2021
ये तकरीबन नौ साल पहले की बात है जब मनीष सेठी ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक महिला को नौकरी पर रखा है जो उन्हें थप्पड़ मारती है. उस वक्त ये बात काफी सुर्खियों में रही थी. लेकिन, हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस फोटो को सोशल मीडियो पर शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया. जिसके बाद ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
I'm the guy in this picture. Is @elonmusk giving me two emojis the highest I'll ever reach? Is this my icarus flying too close to the sun moment? Was that implied by the fire symbols elon posted? Time will tell.
— Maneesh Sethi (@maneesh) November 10, 2021
सेठी ने 2012 में लिखा था 'अगर मैं अपना समय बर्बाद करूं तो आपको मुझे रोकना होगा और जरुरत पड़ी तो मुझे थप्पड़ भी मारना'. वहीं, अब एलन मस्क (Elon Musk) ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए दो इमोजी पोस्ट किए. इस पर मनीष सेठी (Manish Sethi) ने भी लिखा कि 'इस तस्वीर में जो लड़का है वह मैं ही हूं. एलन मस्क के रिएक्शन के बाद शायद मेरी पहुंच और ज्यादा हो जाए'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं